छत्तीसगढ़ चुनाव : छुटपुट हिंसा के बीच पहले चरण में बंपर वोटिंग, 70 फीसदी वोटरों ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ चुनाव : छुटपुट हिंसा के बीच पहले चरण में बंपर वोटिंग, 70 फीसदी वोटरों ने किया मतदान
हाईलाइट
  • 18 सीटों पर 31 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट
  • छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए मतदान शुरू
  • संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 8 घंटे ही होगा मतदान

डिजिटल डेस्क, रायपुर। नक्सली धमकियों और हमले के बीच छत्तीसगढ़ में सोमवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। 18 सीटों के लिए हुए मतदान में 70.08 फीसदी वोटरों ने वोट डाले। इस बीच सुकुमा और बीजापुर में नक्सली हमले भी हुए। सुकुमा में जहां 2 नक्सली मारे गए, वहीं बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों का मार गिराया। यहां 5 जवान घायल भी हुए हैं।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में 10 सीटों पर  सुबह 7 बजे और 8 सीटों पर सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इन 18 सीटों पर 190 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण में शामिल विधानसभा सीटों में ज्यादातर नक्सल प्रभावित सीटें थीं। कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, खुज्जी में नक्सली धमकियों के बावजूद ग्रामीणों ने जमकर वोट डाले। नक्सलियों ने कई जगहों पर वोटिंग प्रभावित करने की कोशिश भी की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया। 

इधर, चीफ इलेक्शन कमिश्नर ओपी रावत ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार छत्तीसगढ़ में मतदान शांतिपूर्ण ही रहा। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों को सराहा। वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के दौरान महज 1% EVM और 1.9% VVPAT को बदला गया।

बता दें कि 31 लाख 79 हजार 520 मतदाताओं वाली इन 18 सीटों के लिए 4 हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। गौरतलब है कि सूबे में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। यहां बची हुई 72 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
 

ऐसे रहा दिनभर 

  • पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म, 70 फीसदी वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग
  • शाम 04.30 बजे तक 56.58% मतदान
  • नक्सलियों की धमकी के बीच दोपहर 3 बजे तक 47.18 फीसदी मतदान
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 25.15 फीसदी मतदान।
  • मतदान के दौरान नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है।बीजापुर के पामेड़ इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़। कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल हो गए है। इस घटना की पुष्टि डीआईजी रतनलाल डांगी ने की है।
  • माओवादी संगठन के सदस्यों ने मतदान का बहिष्कार किया है। बीच रास्ते में बैनर पोस्टर और सड़क पर पर्चियां फेंकी है। बैनर-पोस्टर और पर्ची में लिखा है। ब्राह्मण हिन्दू फासीवादी राष्ट्रीय सेवक संघ अनुषंगिक  संगठनों भाजपा को मार भगाओ, फर्जी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करो।
  • छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 11:30 बजे तक 16.24 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट।
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में पोलिंग बूथ के पास से बरामद हुए तीन IED 
  • 18 विधानसभा क्षेत्रों में 10 बजे तक 10.7 फीसदी मतदान
  • सुबह साढ़े 9ः30 बजे तक कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, बीजापुर में ईवीएम मशीनें खराब होने की वजह से कई बार मतदान बाधित हुआ।
  • कुछ केन्द्रों में मशीनें खराब होने की वजह से मतदान देरी से हुआ वहीं कई जगह इस तरह की परेशानी आने के बाद नाराज ग्रामीण बगैर मतदान किये वापस घर लौटे।
  • भानुप्रतापपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 84, संबलपुर के केन्द्र क्रमांक 77, कांकेर के मतदान केन्द्र 61 में वीवीपीएटी मशीन खराब, सुकमा के कांकेरलंका पोलिंग बूथ का EVM खराब। 
  • भानुप्रतापपुर का 118 बुदेली का EVM खराब, चारामा में कई स्थानों पर EVM खराब, कांकेर के चारामा स्थित मतदान क्रमांक 212, 213 में EVM खराब, कांकेर के दशपुर में EVM खराब।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
  • लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सुकमा की 100 साल की बुजुर्ग महिला श्रीमती विस्वास ने डाला वोट, मतदान केन्द्र में बनी चर्चा का विषय।
  • कांकेर के कुछ पोलिंग बूथ पर वीवीपैट में दिक्कत आने के कारण  वोटिंग कुछ देर के लिए टल गई। यहां करीब 4 मशीनों में दिक्कतें आ रही हैं।
  • कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा ने फरसपाल पोलिंग बूथ से मतदान किया है। फरसपाल में छविंद्र कर्मा ने पहला मतदान कर वोटिंग की शुरुआत कर दी है।
  • छत्तीसगढ़ की शेष अन्य 8 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरू, संवेदनशील नक्सल क्षेत्रों में 8 घंटे ही मतदान
  • छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के कटेकल्याण के तुमकपाल में आईईडी ब्लास्ट, पोलिंग बूथ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ब्लास्ट हुआ। सुरक्षाबल सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है। 
  • दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मतदान के दिन IED ब्लास्ट किया है। ब्लास्ट की वजह से कई जगहों का रास्ता बंद हो गया है।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 10 सीटों पर वोटिंग शुरू, अन्य आठ सीटों पर आठ बजे से वोट डाले जाएंगे। आज कुल 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

दोपहर 3 बजे तक 47.18 फीसदी मतदान 

18 सीटों के लिए मतदान शुरू 

राजनांदगांव सीट पर देशभर की नजर

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में से राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर, कोंडागांव जिले के केशकाल एवं कोंडागांव, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले के बीजापुर तथा सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में 10 में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। जबकि राजनांदगांव जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी तथा बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

संवेदनशील नक्सल क्षेत्रों में 8 घंटे ही मतदान
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय भी जारी किया गया है. धुर नक्सल और संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे निर्धारित किया गया है। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर विधानसभा, उत्तर बस्तर के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, कोंडागांव जिला के केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा जिला के कोंटा में 8 घंटे ही मतदान होंगे। इन क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं को समय का ध्यान रखना होगा। यहां सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ही लोग वोट डाल पाएंगे। बाकी जगहों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

2013 चुनाव 10 सीटों का था अंतर
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे। इनमें बीजेपी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी। रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी। जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी। जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं।

 

 

 

 

Created On :   11 Nov 2018 5:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story