ATP world tour finals: फेडरर 16वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, जोकोविच को 22वीं बार हराया

ATP world tour finals:roger federer defeated Djokovic for the 22nd time, enters tournament semi-finals for the 16th time
ATP world tour finals: फेडरर 16वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, जोकोविच को 22वीं बार हराया
ATP world tour finals: फेडरर 16वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, जोकोविच को 22वीं बार हराया

डिजिटल डेस्क, लंदन। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 17 बार एटीपी में खेलने वाले फेडरर ने 16वीं बार सेमीफाइनल में कदम रखा है। फेडरर ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। फेडरर से मात खाने के बाद साफ हो गया है कि जोकोविच सीजन का अंत वर्ल्ड नंबर-1 के तौर पर करने के लिए स्पेन के राफेल नडाल से रेस नहीं कर पाएंगे।

फेडरर और जोकोविच के बीच अभी तक जितने मुकाबले खेले गए हैं। उनमें जोकोविच ने 26 और फेडरर ने 22 बार जीत हासिल की है। इस बार फेडरर ने 73 मिनट तक चले मुकाबले में जोकोविच को 6-4, 6-3 से मात दी। फेडरर ने मैच के बाद कहा, मैंने अविश्वसनीय खेल खेला, मैं जानता था कि मुझे खेलना होगा क्योंकि जोकोविच यही करते हैं और मैं ऐसा करने में सफल रहा। दो दिन पहले, जोकोविच को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने भी मात दी थी।

फेडरर से हार के बाद जोकोविच ने कहा, कुछ ही रातों में इस तरह का मैच हारना मानसिक तौर पर काफी परेशानी वाला होता है। मैंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार की थी। मुझे अच्छा महसूस हो रहा था। मैं पेरिस में जीत कर आया था। मैंने शानदार खेल खेला था। लेकिन जिस तरह से मैं महसूस कर रहा था उस तरह से चीजें कोर्ट पर नहीं हुई थीं और मेरा आत्मविश्वास भी ऊंचा नहीं था। इसलिए रोजर ने इस बात को पहचान लिया।

Created On :   15 Nov 2019 8:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story