भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, स्टार्क चोट के कारण बाहर

Australia announces the team for India tour, Starc out due to injury
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, स्टार्क चोट के कारण बाहर
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, स्टार्क चोट के कारण बाहर
हाईलाइट
  • तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क
  • जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर
  • भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई ने किया टीम का ऐलान
  • मिशेल स्टार्क की जगह केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने 24 फरवरी से शुरु हो रहे भारत दौरे के लिए गुरुवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल मार्श को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। पीटर सिडल और बिली स्टैनलेक को भी टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं मिशेल स्टार्क की जगह केन रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है। शॉन मार्श तीसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे। शॉन मार्श के कवर के तौर पर डार्सी शॉर्ट को टीम में जगह मिली है। 

स्टार्क को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मे चोट लगी थी। मेडिकल जांच के बाद पता चला है कि, वह भारत दौरे तक फिट नहीं हो सकते हैं। उनके पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ 24 फरवरी से 10 मार्च तक तीन टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच होंगे। 

टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम  

एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स केरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जांपा

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज

पहला टी-20 - 24 फरवरी- विशाखापत्नम
दूसरा टी-20 - 27 फरवरी - बेंगलुरू

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला वनडे - 02 मार्च 2019 - हैदराबाद
दूसरा वनडे - 05 मार्च 2019 - नागपुर
तीसरा वनडे - 08 मार्च 2019 - रांची
चौथा वनडे - 10 मार्च 2019 - मोहाली
पांचवां वनडे - 13 मार्च 2019 - दिल्ली

Created On :   7 Feb 2019 5:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story