Australian open: बार्टी से हारकर शारापोवा टूर्नामेंट से बाहर

Australian open: Ashleigh Barty, Petra Kvitova and Danielle Collins reached in the quarterfinals
Australian open: बार्टी से हारकर शारापोवा टूर्नामेंट से बाहर
Australian open: बार्टी से हारकर शारापोवा टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • कोलिंस ने कर्बर को 6-0
  • 6-2 से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर
  • बार्टी 10 सालों में टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ी बनी
  • वर्ल्ड नंबर- 2 जर्मनी की एंजेलिना कर्बर हुई उलटफेर का शिकार

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रविवार को पूर्व चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा का सफर समाप्त हो गया है। शारापोवा को प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। बार्टी ने चौथे दौर के मुकाबले में शारापोवा को 4-6 6-1 6-4 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। इस जीत के साथ 22 साल की बार्टी पिछले 10 सालों में इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इससे पहले 2009 में जेलेना डोकिच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। 

चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पेत्रा ने चौथे दौर के मुकाबले में अमांडा अनिसिमोवा को 6-2, 6-1 से हराया। अब क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 पेत्रा का सामना वर्ल्ड नंबर-15 एश्ले बार्टी से होगा। वहीं एक अन्य महिला एकल मुकबाले में वर्ल्ड नंबर- 2 जर्मनी की एंजेलिना कर्बर उलटफेर का शिकार हो गईं। उन्हें प्रि-क्वार्टरफाइनल मुकबाले में वर्ल्ड नंबर- 35 अमेरिकी की डैनिएल कोलिंस ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। चौथे दौर के मुकाबले में कोलिंस ने कर्बर को 6-0, 6-2 से हराया। 

Created On :   20 Jan 2019 7:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story