Australian open: ओसाका, कैरोलिना और मिलोस क्वार्टर फाइनल में, ज्वेरेव टूर्नामेंट से बाहर

Australian Open: naomi osaka, elina svitolina, Karolina Pliskova and Milos Raonic enters in Quarterfinals
Australian open: ओसाका, कैरोलिना और मिलोस क्वार्टर फाइनल में, ज्वेरेव टूर्नामेंट से बाहर
Australian open: ओसाका, कैरोलिना और मिलोस क्वार्टर फाइनल में, ज्वेरेव टूर्नामेंट से बाहर
हाईलाइट
  • वर्ल्ड नंबर-4 एलेक्जेंडर ज्वेरेव उलटफेर का शिकार
  • नाओमी और मिलोस पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टफाइनल में

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चौथे दौर के मुकाबले में सोमवार को ओसाका ने लताविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा को मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। वर्ल्ड नंबर-4 ओसाका ने वर्ल्ड नंबर-12 सेवास्तोवा को एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6 6-3 6-4 से मात दी। इस जीत के साथ ओसाका चौथी बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। अब क्वार्टर फाइनल में ओसाका का मुकाबला उक्रेन की एलीना स्वीतोलिना से होगा।

दूसरी ओर, वर्ल्ड नंबर-7 एलीना स्वीतोलिना ने चौथे दौर के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन कीज को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। स्वीतोलिना ने मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-17 कीज को 6-2, 1-6, 6-1 से हराया है। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा भी क्वार्टफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। चौथे दौर के मुकाबले में प्लिस्कोवा ने स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को 6-3, 6-1 से हराया। 

वहीं पुरुष एकल वर्ग में कनाडा के स्टार खिलाड़ी मिलोस राओनिक ने भी पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राओनिक ने चौथे दौर के मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 6-1, 7-6 (7-5) से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे तक चला। 

Created On :   21 Jan 2019 7:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story