Auto Expo 2018: BMW ने लॉन्च की M3 और M4, जानें कार की कीमत

Auto Expo 2018: BMW has launched the updated M3 and M4 in India
Auto Expo 2018: BMW ने लॉन्च की M3 और M4, जानें कार की कीमत
Auto Expo 2018: BMW ने लॉन्च की M3 और M4, जानें कार की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में BMW ने इंडिया के लिए शानदार लुक वाली दो कारें M3 और M4 लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने भारत में M3 और M4 की एक्सशोरूम कीमत 1.3 करोड़ और 1.33 करोड़ रुपए रखी है। BMW ने इस कार के दोनों वेरिएंट्स में कॉम्पिटिशन पैकेज स्टैंडर्ड रूप से दिया है। कंपनी इन दोनों कारों को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट अप यूनिट के तौर पर लाएगी यानी कार आयात की जाएगी। दोनोंं कारें इस साल के अपडेटेड मॉडल हैं, ऐसे में BMW ने इनमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है।

Image result for auto expo 2018 bmw m3

 

कार के कॉम्पिटिशन में पैकेज में एक्सटीरियर में हाई ग्लॉस शेडो लाइन कलर दिया है जो कार के विंडो ट्रिम, बाहरी मिरर फ्रेम और फ्रंट ग्रिल पर दिखाई देता है। इसके साथ ही कार में दो ट्विन टेलपाइप के साथ नया एग्ज्हॉस्ट सिस्टम दिया गया है जो ब्लैक क्रोम वर्क के साथ दिया है। BMW M3 और M4 के साथ अब अडाप्टिव एलईडी हैडलैंप्स के साथ ही नई डिजाइन के टेललैंप और नया डिफ्यूजर दिया गया है। कार में लगे कॉम्पिटिशन पैकेज के अंतर्गत हल्की एम स्पोर्ट सीट्स के साथ एम स्ट्राइप वाला सीट बेल्ट दिया है।

 

Image result for auto expo 2018 bmw m3

 

 

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2018: इंडिया में लॉन्च हुई BMW M5, जानें कीमत और खासियत

BMW M3 और BMW M4 में फिलहाल बिक रही कार वाला M ट्विन पावर टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया है। यह इंजन 7000 rpm पर 444 bhp पावर और 550 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बता दें कि ये कार 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4 सेकंड का समय लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। जिस कार में BMW एम डाइवर पैकेज दिया गया है इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है। कंपनी ने दोनों कार के इंजन को 7-स्पीड एम डुअल-क्लच ट्रांसमिशन यूनिट से लैस किया है।
 

Created On :   12 Feb 2018 3:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story