अयोध्या मामला : पांच जजों की बेंच गठित, 10 तारीख से सुनवाई

अयोध्या मामला : पांच जजों की बेंच गठित, 10 तारीख से सुनवाई
हाईलाइट
  • 10 जनवरी को बेंच करेगी सुनवाई
  • अयोध्या मामले पर सुनवाई के लिए 5 जजों की बेंच गठित
  • रंजन गोगोई करेंगे नेतृत्व

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या मंदिर मामले में 10 जनवरी को होने वाली सुनवाई के लिए पांच जजों की बेंच का गठन हो चुका है। रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली इस बेंच में जस्टिस एन.वी. रमन्ना, जस्टिस एस.ए. बोब्डे, जस्टिस यू.यू. ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते रविवार को हुई सुनवाई में इस मामले के जल्द निपटान के लिए न्यायाधीशों की एक बेंच गठित करने की मांग उठी थी। 

देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा कहे जाने अयोध्या मंदिर मामले की सुनवाई आगामी 10 जनवरी से शुरु होनी है। 2.7 एकड़ जमीन के लिए चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद पर विराम लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट लगातार सुनवाई करेगा। गठित पांच जजों की बेंच इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर हुई 14 अपीलों पर सुनवाई करेगी। बता दें कि इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में 2.7 एकड़ भूमि का तीन हिस्सों में बंटवारा किया था, जिसमें से एक हिस्सा सुन्नी सेंट्रल एक हिस्सा वक्फ बोर्ड और एक हिस्सा रामलला को देने की बात कही थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार की जल्द सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया था।

Created On :   8 Jan 2019 12:08 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story