नदियो से अवैध उत्खनन रोकने बाबाओ की टोली करेगी निगरानी - कम्प्यूटर बाबा

Babao team will monitor to prevent illegal mining from rivers - computer baba
नदियो से अवैध उत्खनन रोकने बाबाओ की टोली करेगी निगरानी - कम्प्यूटर बाबा
नदियो से अवैध उत्खनन रोकने बाबाओ की टोली करेगी निगरानी - कम्प्यूटर बाबा

डिजिटल डेस्क पन्ना। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा आज अपने शासकीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत दोपहर पन्ना पहुंचे । कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि प्रदेश की नदियो से अवैध उत्खनन  पहले की तुलना में  कम हुआ है 15 साल में भाजपा और शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुये प्रदेश में रेत का अवैध उत्खनन चरम पर पहुंच गया था । उन्होने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके रिश्तेदारो द्वारा पूर्व में जम कर अवैध उत्खनन किया गया है उन्होने कहा कि 5 साल में अवैध तरीके से रेत निकालने का काम पूरी तरह से बंद हो जायेगा। 
 हमारी प्रतिबद्धता नदियो एवं पर्यावरण का संरक्षण 
कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की खनन नीति के अनुसार रेत सहित अन्य खनिजो का उत्खनन होगा , हमारी प्रतिबद्धता नदियो एवं पर्यावरण के संरक्षण को लेकर है और नदियो में अवैध उत्खनन को रोकने के लिये इसकी निगरानी बाबाओ की टोली करेगी। उन्होने कहा कि अलग-अलग नदियो में जहां से अवैध उत्खनन के चलते नदियो पर खतरा मडरा रहा है उन स्थानो पर बाबाओ की टोली पहुंचेगी और अवैध उत्खनन को रोकने के लिये अपनी पूरी क्षमता का इस्तमाल करेगी। पन्ना के सर्किट हाउस पहुंचे कम्प्यूटर बाबा की जिला प्रशासन द्वारा अगवानी की गयी। इस दौरान जिला मुख्यालय में निवासरत् काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचे तथा पन्ना की नदियो में अवैध उत्खनन सहित विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गयी। 
 

Created On :   16 Nov 2019 2:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story