काठमांडू में बांग्लादेश का यात्री विमान क्रैश, 50 की मौत

काठमांडू में बांग्लादेश का यात्री विमान क्रैश, 50 की मौत

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बांग्लादेश का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना के वक्त विमान में 67 यात्री व 4 क्रू मेम्बर सवार थे। यह विमान बांग्लादेश के US-बांगला एयरलाइन्स का था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 17 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। बचाए गए घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में बांग्लादेशी नागरिक अधिक हैं। हादसे के बाद काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और वहां पर आने वाले विमानों को लखनऊ और कोलकाता एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। बता दें कि प्लेन एयरपोर्ट के पास के एक फुटबॉल ग्राउंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

विमान में सवार थे 37 पुरुष, 27 महिला और 3 बच्चे 
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है यह घटना उस समय हुई जब प्लेन लैंड करने की कोशिश कर कर रहा था। दुर्घटना के बाद प्लेन धू-धू कर जलने लगा, जिसके बाद मौके पर इमरजेंसी वाहनों ने पहुंच कर प्लेन की आग बुझाने का काम शुरू किया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक प्लेन पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका है और यात्रियों को बचाने का काम जारी है। मिली जानकारी के अनुसार विमान में 37 पुरुष, 27 महिला यात्रियों व 3 बच्चे सवार थे। फिलहाल विमान हादसे की वजह साफ़ नहीं हो पाई है। हालांकि नेपाली समाचार एजेंसियों के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के लिए दौड़ रहा था। तभी प्लेन फिसल गया और अपना संतुलन खो बैठा जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं एयरपोर्ट प्रशासन के कुछ अधिकारी ने बताया कि एयरक्राफ्ट को दक्षिण की तरफ से लैंड करने की अनुमति दी गई थी लेकिन प्लेन ने उत्तर की तरफ से लैंड किया जिसके कारण यह हादसा हुआ। 

Created On :   12 March 2018 11:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story