भारत से वापस जाएंगे अवैध घुसपैठिये ! विदेश मंत्री मोमेन ने मांगी बांग्लादेशी नागरिकों की सूची

Bangladeshs foreign ministry has asked for a list of Bangladeshi nationals living illegally in India
भारत से वापस जाएंगे अवैध घुसपैठिये ! विदेश मंत्री मोमेन ने मांगी बांग्लादेशी नागरिकों की सूची
भारत से वापस जाएंगे अवैध घुसपैठिये ! विदेश मंत्री मोमेन ने मांगी बांग्लादेशी नागरिकों की सूची

डिजिटल डेस्क, ढाका। भारत में अवैध रुप से रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश बुलाया जाएगा। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के अब्दुल मोमेन ने इस बात के संकेत दिए हैं। विदेश मंत्री अब्दुल ने भारत से अनुरोध किया कि अगर उसके पास वहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और वह उन्हें लौटने की मंजूरी देगा।

CAA और NRC पर विदेश मंत्री मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और बेहद अच्छे हैं। उन्होंने कहा, CAA और NRC का कोई असर बांग्लादेश नहीं पड़ेगा। मोमेन ने कहा मैंने निजी कारणों में व्यस्त की वजह से अपना भारत दौरा रद्द किया था। उन्होंने कहा कि भारत ने एनआरसी प्रक्रिया को अपना आंतरिक मामला बताया है और ढाका को आश्वस्त किया कि इससे बांग्लादेश पर असर नहीं पड़ेगा


मोमेन ने कहा, कुछ भारतीय नागरिक आर्थिक वजहों से बिचौलिए के जरिए अवैध रूप से बांग्लादेश में घुस रहे हैं। मोमेन ने यहां मीडिया से कहा, ‘लेकिन अगर हमारे नागरिकों के अलावा कोई बांग्लादेश में घुसता है तो हम उसे वापस भेज देंगे। उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया था कि कुछ लोग भारत के साथ लगती सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में घुस रहे हैं। वहीं मोमेन बांग्लादेश ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि अगर उसके पास भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की कोई सूची है तो उन्हें मुहैया कराए। मोमेन कहा, हम बांग्लादेशी नागरिकों को वापस आने की अनुमति देंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में प्रवेश करने का अधिकार है। 

 

Created On :   16 Dec 2019 6:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story