वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चहर-नवदीप को मौका

BCCI announced Team India announcement for West Indies tour, Virat Kohli, Rohit Sharma, Rahul Chahar, navdeep saini
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चहर-नवदीप को मौका
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चहर-नवदीप को मौका
हाईलाइट
  • टीम इंडिया दौरे पर 3 टी-20
  • 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी
  • विराट कोहली तीनों फॉर्मेट की कप्तानी करेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।भारतीय टीम को दौरे पर 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। तीनों फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है। रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया है। वर्ल्ड कप के बाद यह टीम का पहला दौरा है। महेंद्र सिंह धोनी पूरे दौरे से और जसप्रीत बुमराह को वनडे-टी-20 से आराम दिया गया। 

ऋषभ पंत को सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। टीम में राहुल चहर और नवदीप सैनी नए चेहरे होंगे। राहुल को उनके भाई दीपक चहर के साथ टी-20 टीम में मौका मिला है। विकेट-कीपर दिनेश कार्तिक को किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है, जबकि ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन एम.एस.के प्रसाद की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने किया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया गया। 

3 वनडे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

3 टी-20 के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार , खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, के.एल राहुल, सी पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट-कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

Created On :   21 July 2019 9:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story