INDvsWI ODI Series : डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जोड़ी बुमराह-भुवनेश्वर की टीम में हुई वापसी

INDvsWI ODI Series : डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जोड़ी बुमराह-भुवनेश्वर की टीम में हुई वापसी
INDvsWI ODI Series : डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जोड़ी बुमराह-भुवनेश्वर की टीम में हुई वापसी
INDvsWI ODI Series : डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जोड़ी बुमराह-भुवनेश्वर की टीम में हुई वापसी
हाईलाइट
  • तीसरा वन-डे मैच 27 अक्टूबर को पुणे में होगा
  • बाकी के तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की हुई घोषणा
  • मोहम्मद शमी को किया टीम से बाहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वन-डे सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने गुरुवार को एक बयान जारी कर टीम का ऐलान किया। बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद शमी को बाहर जाना पड़ा है। इससे पहले खेले गए दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई थी, लेकिन बाकी के तीन मैचों के लिए अब 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।

 

 

शमी को पहले दो मैचों में अंतिम-11 में जगह मिली थी लेकिन बाकी के मैचों के लिए उन्हें टीम मेें शामिल नहीं किया गया है। बुमराह और भुवनेश्वर को पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था। वहीं खलील अहमद को टीम में बनाए रखा गया है। तीसरा वन-डे मैच 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। चौथा और पांचवां वनडे मुंबई में 29 अक्टूबर और एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैचों के बाद भारतीय टीम 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। टीम इंडिया ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। 

बाकी तीनों मैचों के लिए भारतीय टीम:  
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे


 

Created On :   25 Oct 2018 11:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story