बेंगलुरु की सड़कों पर एक बार फिर फैला जहरीला झाग

Bengaluru lake spews toxic foam again, residents fear an epidemic
बेंगलुरु की सड़कों पर एक बार फिर फैला जहरीला झाग
बेंगलुरु की सड़कों पर एक बार फिर फैला जहरीला झाग

डिजिटल डेस्क,बेंगलुरु। बेंगलुरु की झील से निकलने वाले जहरीले झाग की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बेलंदूर झील जहरीला झाग उगल रही है, जिससे स्‍थानीय लोग बहुत परेशान हैं।

लोगों ने बताया कि झील के जहरीले झाग के कारण हम घरों में रहने के लिए मजबूर हो गये हैं। एक ने बताया, "बच्‍चों के साथ बाहर निकलना मुश्‍किल हो गया है या तो इसका कोई समाधान होना चाहिए या फिर हमें अपने बच्‍चों की खातिर इस जगह को छोड़ना होगा"। 

दरअसल, 9 हजार एकड़ में फैली यह झील प्रदूषण के चलते ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है। बेलंदूर में आग लगने का कारण इस इलाके की फैक्ट्रियों से बहने वाला डीजल, पेट्रोल, ग्रीस, डिटर्जेंट और जहरीली गंदगी है। मीथेन की पर्त जल के ऊपरी स्तर पर बढ़ जाने से आग जैसी स्थिति उत्पन्न होती रहती है। इस झील में रोजाना 500 मीट्रिक टन कचरा व गंदा पानी बिना रिसाइकिल किए सीधे डाला जाता है। झील की गहराई बेहद कम हो गई है। इसमें कई फीट तक गाद जमा हो गई है व पानी को रिफाइन करने वाले प्राकृतिक उपकरण-वनस्पतियों, मछली व अन्य जीव-जन्तु भी गंदगी के कारण मर चुके हैं।

Created On :   17 Aug 2017 9:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story