ATM ठगों से सावधान, कोड पूछकर शिक्षिका के 45 हजार पार

Beware of ATM thugs,Teachers 45 thousand crosses
ATM ठगों से सावधान, कोड पूछकर शिक्षिका के 45 हजार पार
ATM ठगों से सावधान, कोड पूछकर शिक्षिका के 45 हजार पार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में एटीएम पिन कोड पूछकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इस बार गिरोह ने एक शिक्षिका को निशाना और 45 हजार रुपए निकाल लिए। दरअसल चंद्रमणि पिल्ले ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रायवेट स्कूल में शिक्षिका है। 12 जुलाई को उसके मोबाइल पर कॉल आया।

कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी बेटी के एसबीआई एटीएम कार्ड का वैरीफिकेशन होना है। आपके एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे 16 डिजिट का नंबर बताइए। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके मोबाइल में मैसेज आ रहा है। उसका डिजिट बताइए। उसने मैसेज में आए नंबर का डिजिट बता दिया। इसी तरह उसने दूसरा डिजिट भी पूछा। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपका मोबाइल लिंक नहीं हो रहा है, आप अपने पति का मोबाइल नंबर बताइए। नंबर बताने पर उसके पति के मोबाइल पर मैसेज आने लगे। जब उसने बैंक से पता किया तो उसके पति के एकाउंट से 25 हजार और उसके एकाउंट से 20 हजार रुपए निकाल लिए गए।

Created On :   15 July 2017 3:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story