भंसाली की टीम ने बनाई 'मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम' पर डाक्यूमेंट्री

Bhansali team created documentary on Mobile Police Station Inspection
भंसाली की टीम ने बनाई 'मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम' पर डाक्यूमेंट्री
भंसाली की टीम ने बनाई 'मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम' पर डाक्यूमेंट्री

डिजिटल डेस्क , तुमसर (भंडारा)। जिले के गांव-गांव में चलाया जा रहा मोबाइल थाना इतना कारगर साबित हो रहा है कि इसे पूरे राज्य में चलाने की कवायद शुरू हो गई है।  जिला पुलिस द्वारा शुरू किए मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम को राज्यस्तर पर स्थान मिलने के बाद इसे देश में चलाने के लिए फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की टीम ने तुमसर तहसील पहुंचकर यहां मोबाइल पुलिस थाने पर डाक्यूमेंट्री बनाई। मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम पर डाक्यूमेंट्री तैयार करने राज्य के पुलिस महासंचालक ने इनोवेशन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट, मुंबई को मंजूरी प्रदान की है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में इस कंपनी द्वारा एडिटिंग का काम किया गया। 

टीम ने पूरी की शूटिंग
तुमसर थाना अंतर्गत येरली में मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम चलाया गया, जिसकी शूटिंग कंपनी की टीम के सुयोश बांगर, धीरेंद्र सिंह, प्रज्ञा पाटील ने की। इस समय पुलिस निरीक्षक मुरली भगत, पूर्व सरपंच मदन भगत, नंदू रहांगडाले समेत नागरिक  बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये है उपक्रम
ग्रामीण क्षेत्रों में घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने व नागरिकों के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति अपनेपन की भावना निर्माण करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक विनिता साहू द्वारा मोबाइल पुलिस थाना उपक्रम शुरू किया गया। यह ग्रामीण क्षेत्र में शांति प्रस्थापित कर जागरूकता लाने का बेहतर जरिया बन गया। इस उपक्रम से गांवों मे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा है। लोग पुलिस पर विश्वास करने लगे हैं अपनी समस्या खुलकर सामने रखने लगे हैं। महिलाओं में भय समाप्त हुआ है। इस उपक्रम के बेहतर नतीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस उपक्रम को राज्यस्तर पर चलाने की घोषणा की है। 

भंसाली के साथ पहुंची टीम
उपक्रम का सामाजिक संदेश देने के लिए  डाॅक्यूमेंट्री तैयार करने मुंबई से संजय लीला भंसाली के साथ कार्य करने वाली टीम येरली गांव आई थी। उन्होंने इस उपक्रम पर डाॅक्यूमेंट्री तैयार की। ( गजानन कंकाले,  पुलिस निरीक्षक, तुमसर)

 
 

Created On :   2 April 2018 5:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story