फिल्म झुंड के शूट के लिए अमिताभ पहुंचे नागपुर, BIG B को देखने उमड़ी भीड़

फिल्म झुंड के शूट के लिए अमिताभ पहुंचे नागपुर, BIG B को देखने उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्म झुंड की शूटिंग के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन सोमवार की सुबह नागपुर पहुंचे। चार्टर प्लेन से नागपुर पहुंचने के बाद वे सीधे होटल रेडिसन ब्ल्यू गए। महानायक के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। एयरपोर्ट से लेकर होटल के आसपास अमिताभ बच्चन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। गौरतलब है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन नागपुर में फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग करेंगे।  सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के निर्देशक की आगामी फिल्म ‘झुंड’ में बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका में होंगे जो गली-मुहल्लों के लड़कों की एक फुटबॉल टीम तैयार करते हैं।  झुंड फिल्म की कहानी शहर के फुटबॉल कोच विजय बारसे पर आधारित है।  इस बीच फिल्म की यूनिट ने  मोमीनपुरा  स्थित धोबी बस्ती में शूटिंग की थी।  शहर के कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग होनी है। भले ही फिल्म की शूटिंग शहर के कई हिस्सों में चल रही है लेकिन अमिताभ बच्चन के हिस्से की शूटिंग मोहन नगर के सेंट जान पाल स्कूल में की जाएगी। इसके लिए पूरा सेट तैयार किया गया है। 

दो दिन पहले ही शुरू हुई झुंड की शूटिंग
नागराज मंजुले निर्देशित झुंड की शूटिंग पिछले दो दिन पहले ही धोबी नगर मोमिनपुरा तथा मेकोसबाग में शुरू हुई है। अमिताभ बच्चन के आने की चर्चा तभी से चल रही थे। अमिताभ बच्चन अपने चार्टर प्लेन से शहर में आए हैं। सोमवार से उनकी शूटिंग शुरू होने वाली है। सदी के महानायक से मिलने फैंस का तांता लगा हुआ है। बता दें कि फिल्म की कहानी नागपुर के फुटबाल कोच विजय बारसे पर आधारित है ।पूर्व पार्षद और हिस्लाप कालेज में शारीरिक शिक्षक रहे विजय बारसे ने शहर के गरीब और टैलेंटेड बच्चों को प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में तैयार किया है।  झोपड़पट्‌टी से टैलेंट बाहर लाने के लिए वे कई प्रतियोगिता भी आयोजित करते रहे हैं। फिल्म की कहानी भी इसी पर आधारित है। नागराज मंजुले के निर्देशन में बन रही फिल्म शुरू से ही सुर्खियों में है। अब अमिताभ बच्चन के नागपुर में शूटिंग करने से फिल्म को लेकर और उत्साह बढ़ गया है।

 

Created On :   3 Dec 2018 8:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story