पत्थरबाजी को लेकर बड़ा खुलासा, कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंकने के लिए दी जाती है ट्रेनिंग

Big disclosures of UP youth Blackmail to throw stones for army
पत्थरबाजी को लेकर बड़ा खुलासा, कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंकने के लिए दी जाती है ट्रेनिंग
पत्थरबाजी को लेकर बड़ा खुलासा, कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंकने के लिए दी जाती है ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सेना के साथ केन्द्र सरकार के लिए मुसीबत बने पत्थरबाजों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा किया है पश्चिमी उत्तरप्रदेश के उन युवाओं ने जो नौकरी के लिए जम्मू गए थे। युवाओं का कहना है कि जम्मू कश्मीर में नौकरी का लालच देकर सेना पर पत्थर फेंकने की ट्रेनिंग दी जाती है और ब्लैकमेल किया जाता है।

काम का झांसा देकर बुलाया जाता है कश्मीर
बागपत और सहारनपुर से जम्मू नौकरी के लिए गए इन युवाओं ने बताया है कि पहले हमें कपड़ों की सिलाई करने का काम बताकर नौकरी के लिए बुलाया गया था और बाद में हमें पत्थर फेंकने की ट्रेनिंग दी गई। बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे इन युवाओं के खुलासे के बाद से सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है कि आखिर पत्थरबाजों का देश में कहां-कहां कनेक्शन है।

 

Image result for kashmir stone

पीड़ित युवक ने बताया है कि "मुझे कपड़ों की सिलाई करने का काम देने के लिए बोला गया था। मुझसे कहा गया था कि मुझे इस काम का बीस हजार रूपये वेतन दिया जाएगा। मैं बिना देर किए जम्मू चला गया। शुरुआत में मुझसे सफाई का काम करवाया गया और उसके बाद धुलाई के काम पर लगा दिया। बाद में इन लोगों ने मुझे पत्थरबाजी करने के लिए धमकाया।"

 

Image result for kashmir stone

सेना का ध्यान भटकाने के लिए भी होती है पत्थरबाजी
युवकों ने बताया कि जब भी सेना पर आतंकियों द्वारा हमला किया जाता है। तब सेना की जवाबी फायरिंग के दौरान पत्थरबाज आतंकियों को बचाने के लिए सेना पर पत्थर फेंकने लगते हैं और आतंकी किसी भी गांव वाले के घर में शरण ले लेते हैं।

 

Image result for kashmir stone

मदद के लिए होना पड़ा परेशान 
बागपत जिले की बडौत तहसील के इन युवाओं ने बताया कि पत्थरबाजों के चुंगल से बाहर निकलने के लिए हमनें पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन हमें किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। हमें मजबूरन एक स्थानीय निवासी की सहायता लेनी पड़ी। हमारी मदद करने वाले नसीम नाम के उस शख्स ने हमें कश्मीर से बाहर निकालने के लिए दस हजार रूपये मांगे और किसी तरह कश्मीर से बाहर निकलवा दिया। 

Created On :   21 Jun 2018 10:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story