भारी बारिश के कारण पटना पुलिस लाइन में गिरा पेड़, 10 पुलिसकर्मी घायल

Bihar: 10 police personnel injured in Patna after tree fell on a police building, heavy rainfall
भारी बारिश के कारण पटना पुलिस लाइन में गिरा पेड़, 10 पुलिसकर्मी घायल
भारी बारिश के कारण पटना पुलिस लाइन में गिरा पेड़, 10 पुलिसकर्मी घायल
हाईलाइट
  • पेड़ पुलिस लाइन में बने टेंट पर गिरा जिसमें जवान रह रहे थे
  • घायल जवानों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया

डि़जिटल डेस्क, पटना। भारी बारिश के कारण बिहार में कई लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को पटना पुलिस लाइन में भी बड़ा हादसा हो गया। बारिश की वजह से पुलिस लाइन के शस्त्रागार पर एक विशाल पेड़ गिर गया। जवानों के लिए बना टेंट भी इसकी चपेट में आ गया। जिससे करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे की वजह से पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

दरअसल मंगलवार रात से ही पटना में तेज़ आंधी के साथ भारी बारिश की शुरुआत हुई थी, जो घंटों चली। इसकी वजह से पुलिस लाइन में शस्त्रागार पर ही पेड़ गिर गया। शस्त्रागार के बगल में पुलिस बैरक भी है। जिस कारण बैरक में रह रहे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन शाखा पटना के अध्यक्ष संदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मलबे को हटाया जा रहा है।

 

Created On :   18 Sep 2019 6:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story