# GST : संसद के विशेष सत्र से नीतीश का भी बायकाट, सपा ने भी किया किनारा

Bihar CM Nitish Kumar not to attend midnight Parliament session
# GST : संसद के विशेष सत्र से नीतीश का भी बायकाट, सपा ने भी किया किनारा
# GST : संसद के विशेष सत्र से नीतीश का भी बायकाट, सपा ने भी किया किनारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार आधी रात काे होने वाली संसद की विशेष बैठक में शामिल नही होंगे। उनकी जगह राज्य के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समारोह में शामिल होंगे। नीतीश ने कहा कि ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है। उनकी तरफ से किसी पर कोई पाबन्दी नहीं है। अगर कोई संसद बैठक में शामिल होना चाहता है तो वो जा सकता है। वहीं  समाजवादी पार्टी ने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है कि बैठक में शामिल होंगे या नहीं।

यह कदम राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है। इसे पहले नीतीश कुमार ने जीएसटी और रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी का खुल कर सपोर्ट किया है और साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी पहले से ही इस समारोह में भाग लेने के पक्ष में थी, लेकिन उनके इस फैसले ने सबको चौका दिया है। गौरतलब है कि समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मौजूद रहेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह इस इवेंट में भाग नहीं लेगी। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और डीएमके दोनों पार्टियों ने इस इवेंट में भाग न लेने का ऐलान किया है। 

Created On :   30 Jun 2017 5:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story