बिहार के राज्यपाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की

- राज्यपाल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की
- बिहार के राज्यपाल फागू चौहान शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
बिहार राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रधानमंत्री निवास (7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली) में शिष्टाचार मुलाकात की तथा उनका अभिनंदन किया।
इससे पहले राज्यपाल चौहान ने नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी शिष्टाचार मुलाकात की एवं पुष्प-गुच्छ समर्पित कर उनका हार्दिक अभिनन्दन किया।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल चौहान को केन्द्रीय गृहमंत्री एवं रक्षामंत्री ने बिहार के राज्यपाल का पद ग्रहण करने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल के लिए मंगलकामना की।
बिहार में राज्यपाल का पद ग्रहण करने के बाद चौहान की राजधानी दिल्ली की यह पहली यात्रा है।
राज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों से कहा, बिहार में उच्च शिक्षा के विकास-प्रयासों को और अधिक तेज किया जाएगा तथा शैक्षणिक-सत्रों को समय पर संचालित कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
--आईएएनएस
Created On :   2 Aug 2019 9:30 PM IST