नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ FIR दर्ज, मुस्लिमों से की थी वोट देने की अपील

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ FIR दर्ज, मुस्लिमों से की थी वोट देने की अपील
हाईलाइट
  • बिहार के कटिहार में सिद्धू ने रैली में दिया था भाषण
  • मुस्लिम समुदाय से वोट न बंटने देने की अपील की थी
  • सिद्धू ने कहा था
  • कटिहार में 65 प्रतिशत है मुस्लिम वोट

डिजिटल डेस्क, पटना। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग की बिहार इकाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत सिद्धू के उस बयान के खिलाफ की गई है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की थी। बिहार चुनाव आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को भी इस मामले में रिपोर्ट भेजी है।

सिद्धू ने मंगलवार को एक चुनावी सभा के दौरान बिहार के कटिहार में कहा था कि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम मुस्लिम वोटों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने मुस्लिमों से अपील की थी कि इस चुनाव में एकजुट होकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट करें और भाजपा को हराएं।

कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा था कि भाजपा आपको बांटना चाहती है और इसलिए उन्होंने औवेसी की पार्टी को यहां से चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित किया है। सिद्धू ने कहा था कि यहां पर मुसलमान 65 प्रतिशत हैं, इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक, बहुसंख्यकों के बराबर हैं, इसलिए यहां मोदी को आसानी से हराया जा सकता है। सिद्धू कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के चुनाव प्रचार में पहुंचे थे।

 

 

 

 

Created On :   17 April 2019 3:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story