एनसीपी का आरोप- एजेंसियों का दुरुपयोग कर नेताओं को तोड़ रही बीजेपी

BJP is breaking the leaders by misusing government agencies - NCP
एनसीपी का आरोप- एजेंसियों का दुरुपयोग कर नेताओं को तोड़ रही बीजेपी
एनसीपी का आरोप- एजेंसियों का दुरुपयोग कर नेताओं को तोड़ रही बीजेपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाया है कि उनके दल के नेताओं को डरा कर भाजपा में शामिल कराया जा रहा है। सोमवार को प्रदेश राकांपा कार्यालय में उन्होंने कहा कि राकांपा के नेता भाजपा में जा नहीं रहे बल्कि उन्हें शामिल कराया जा रहा है। इसके लिए सरकारी एजेंसियों ईडी व इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल किया जा रहा है। पाटील ने कहा कि हमारे नेताओं को तोड़ने के लिए भाजपा सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि जो नेता झुकने को तैयार नहीं उनके हसन मुशरिफ का उदाहरण पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि कोल्हापुर के वरिष्ठ राकांपा नेता हसन मुशरिफ के यहां आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। पाटील का ध्यान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान पर दिलाए जाने पर जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘भाजपा उन नेताओं को शामिल नहीं करेगी जिसके के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है।’ राकांपा नेता पाटील ने कहा कि मुख्यमंत्री सही कह रहे हैं, जो उनकी पार्टी में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ ईडी की जांच शुरु हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब भाजपा अजेय है तो उन्हें विधानसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की जरूरत क्यों पड़ रही है। प्रदेश राकांपा नेता ने कहा कि हमारे जो नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं, वहां जाकर भी चुनाव नहीं जीतेंगे। क्योंकि उनको अपनी जीत का भरोसा ही नहीं है। इस बीच राकांपा महिला कांग्रेस की नवनियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष रुपाली चाणेकर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। राकांपा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष चित्रा बाघ ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था। वे जल्द भाजपा में शामिल होने वाली है। 

राज ठाकरे के साथ गठबंधन पर चुप्पी

सोमवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे जयंत पाटील के घर पहुंचे। यहां राकांपा अध्यक्ष शरद पवार व स्वाभिमान शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी भी मौजूद थे। चारों नेताओं के बीच बैठक हुई। लेकिन जयंत पाटील ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही लोगों को पता चल जाएगा कि इस बैठक में क्या चर्चा हुई। जबकि मनसे सूत्रों का कहना है कि आगामी 9 अगस्त को राज ठाकरे ईवीएम के खिलाफ मोर्चा निकालने वाले हैं। राज इसमें राकांपा सहित सभी विपक्षी दलों को शामिल करने में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार पवार ने राज ठाकरे से साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की बाबत चर्चा की है। 


 

Created On :   29 July 2019 1:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story