बीजेपी के शत्रु ने पूछा- गुजरात में अगर हारे तो जिम्मेदार कौन होगा?

BJP leader Shatrughan Sinha targets PM modi on gujarat election
बीजेपी के शत्रु ने पूछा- गुजरात में अगर हारे तो जिम्मेदार कौन होगा?
बीजेपी के शत्रु ने पूछा- गुजरात में अगर हारे तो जिम्मेदार कौन होगा?

डिजिटल डेस्क, पटना। बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी और उनकी टीम से दिल्ली वापस आने की अपील की है। शत्रुघ्न ने लिखा, "अगर सारे ट्रिक, नखरे, गलतबयानी और वादे खत्म हो गए हों, तो वन मैन शो और टू मैन आर्मी से हमारी अपील है कि गुजरात से दिल्ली लौट आए। समय आ गया है कि वे मंत्री, मंत्रालय और गुजरात में बैठी पूरी सरकार को भी वापस लौट आना चाहिए, जो क्रेडिट लेने के लिए आपस में झगड़ा कर रहे हैं।"
 


इस ट्वीट में वन मैन शो और टू मैन आर्मी से शत्रुघ्न का संदर्भ पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से था। इस ट्वीट के बाद बीजेपी के शत्रु ने एक अन्य ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने गुजरात चुनाव में जीत, हार के मौके पर ताली और गाली किसको खानी है, इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। शत्रुघ्न ने कहा, "अगर बीजेपी गुजरात चुनाव जीतती है तो हमें पता है कि आपको पूरा क्रेडिट मिलेगा, लेकिन अगर हम हार जाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? एक पुरानी कहावत है, "ताली कप्तान को तो, गाली भी कप्तान को"। उम्मीद और प्रार्थना करता हूं कि गुजरात चुनाव में हमें केवल ताली मिले। जय हिंद!" 

 

Created On :   13 Dec 2017 5:49 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story