भाजपा विधायक गोटे ने कहा- तीन मंत्री रच रहे मेरी हत्या की साजिश, सीएम बोले- होगी जांच

BJP MLA Gote said three ministers plans his murder Conspiracy
भाजपा विधायक गोटे ने कहा- तीन मंत्री रच रहे मेरी हत्या की साजिश, सीएम बोले- होगी जांच
भाजपा विधायक गोटे ने कहा- तीन मंत्री रच रहे मेरी हत्या की साजिश, सीएम बोले- होगी जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्ताधारी भाजपा के बागी विधायक अनिल गोटे ने विधानसभा में कहा कि धुले में मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। उनके इस आरोप पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सदन में पहुंचे गोटे ने कहा कि मेरे पास एक आडियो क्लिप है। जिससे पता चलता है कि भाजपा नगरसेविका के बेटे अमोल चौधरी ने मुझे मारने की सुपारी दी है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की सरकार में ही मेरे खिलाफ यह सब हो रहा है। मेरे व मेरी पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक बाते लिखी जा रही है।

गोटे ने कहा कि जिनके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, उनको हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानवे ने ही पार्टी में शामिल कराया है। बाद में विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में गोटे ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश में पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल, जल संसाधन मंत्री गिरीष महाजन व केंद्रीय राज्यमंत्री सुभाष भामरे शामिल हैं। गोटे ने कहा कि इस मामले की शिकायत मैंने धुले पुलिस से की है, लेकिन पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गोटे ने कहा कि आडियो क्लिप में गणेश नाम का शूटर यह करते सुनाई दे रहा है कि जनसभा के दौरान गोटे को गोली मारने की योजना थी लेकिन एक आदमी के बीच में आने की वजह से वह बच चुका। गौरतलब है कि धुले मनपा चुनाव को लेकर गोटे न बाकी रुख अपना लिया है भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपने उम्मीदवार खडे किए हैं।

Created On :   28 Nov 2018 2:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story