उन्नाव गैंगरेप: 15 घंटे पूछताछ के बाद BJP MLA कुलदीप सेंगर अरेस्ट

BJP MLA Kuldeep sengar has been arrested by CBI
उन्नाव गैंगरेप: 15 घंटे पूछताछ के बाद BJP MLA कुलदीप सेंगर अरेस्ट
उन्नाव गैंगरेप: 15 घंटे पूछताछ के बाद BJP MLA कुलदीप सेंगर अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने अरेस्ट कर लिया है। करीब 15 घंटे की पूछताछ के बाद विधायक को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे विधायक को उनके आवास से सीबीआई ने हिरासत में लिया था। सीबीआई के संयुक्त निदेशक जीके गोस्वामी ने सेंगर की गिरफ्तारी की पुष्टी की है। अब शनिवार को सेंगर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से सीबीआई सेंगर को रिमांड पर लेने की मांग अदालत से करेगी। बता दें कि शुक्रवार को हाईकोर्ट ने भी कड़े शब्दों में कहा था कि विधायक को हिरासत में नहीं बल्कि गिरफ्तार किया जाए।

आरोपी की हिरासत काफी नहीं
इससे पहले शुक्रवार को मामले पर सुनवाई करते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि आरोपी की हिरासत काफी नहीं है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने ये भी कहा था कि 20 जून 2017 में दर्ज FIR के तीनों आरोपियों की जमानत रद्द कर उन्हें भी जेल भेजा जाये। मुख्य न्यायाधीश डी बी भोंसले और न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की पीठ ने ये आदेश दिए थे।

अब तक क्या-क्या हुआ मामले में?

  • रविवार 8 अप्रेल 2018 को पीड़ित युवती ने परिवार के साथ लखनऊ में सीएम हाउस के बाहर खुदकुशी करने का प्रयास किया।
  • युवती ने आरोप लगाया कि बांगरमऊ के बीजेपी विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया है।
  • सोमवार 9 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी विधायक को तलब किया था, उसके बाद कहा था कि जांच के आदेश दिए गए है।
  • इसी दिन पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।
  • कहा गया कि 3 अप्रैल को मुक़दमा वापस न लेने पर विधायक के भाई ने पीड़िता के पिता को बेरहमी से पीटा था।
  • बावजूद इसके आरोपी विधायक पर केस दर्ज करने की बजाय पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार पर ही केस दर्ज कर लिया और पिता को ज़ख़्मी हालत में जेल भेज दिया।
  • पुलिस हिरासत में मौत के मामले में थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसवालों को संस्पेंड कर दिया गया।
  • मंगलवार 10 अप्रैल को पिटाई मामले में BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह के अलावा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 
  • गैंगरेप केस की जांच के लिए एसआईटी का किया गया गठन।
  • बुधवार 11 अप्रैल देर रात यूपी के सीएम ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया।
  • गुरुवार 12 अप्रैल को विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की गई। विधायक के खिलाफ IPC की धारा-363, 366, 376, 506 और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
  • प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक को "माननीय" कहकर संबोधित किया। मीडिया ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की।
  • संगीन धाराओं के बाद भी विधायको को गिरफ्तार नहीं किया गया।
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप केस पर सुनवाई करते हुए योगी सरकार से पूछा- एक घंटे में बताएं आरोपी बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करेंगे या नहीं?
  • सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से कहा कि "अभी बीजेपी विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, जब कोई सबूत होगा तो गिरफ्तारी होगी।" इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि "इसी तरह के बाकी मामलों में भी क्या सबूतों का इंतजार करते हैं?"
  • शाम तक केंद्र सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी।
  • शुक्रवार 13 अप्रैल तड़के करीब 4 बजे सीबीआई ने विधायक को हिरासत में ले लिया।
  • हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि विधायक को हिरासत में नहीं, बल्कि गिरफ्तार किया जाए।
  • करीब 15 घंटों की पूछताछ के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।  

    

राहुल गांधी ने निकाला था कैंडल मार्च 
उन्नाव की घटना के बाद तमाम विपक्षी दलों की ओर से भी कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी। वहीं इस घटना के खिलाफ खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुरुवार देर रात दिल्ली के इंडिया गेट पर अपनी बहन प्रियंका गांधी, बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और हजारों लोगों के साथ एक कैंडल मार्च भी निकाला था। इस कैंडल मार्च के दौरान राहुल ने पीएम मोदी से महिला सुरक्षा के लिए कुछ सख्त कदम उठाने की मांग भी की थी। 

Created On :   13 April 2018 5:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story