मध्य प्रदेश में फिर सरकार बनाने का संकल्प, जबलपुर में BJP के नए कार्यालय का उद्घाटन

BJP party new office inauguration in Jabalpur by cm shivraj singh
मध्य प्रदेश में फिर सरकार बनाने का संकल्प, जबलपुर में BJP के नए कार्यालय का उद्घाटन
मध्य प्रदेश में फिर सरकार बनाने का संकल्प, जबलपुर में BJP के नए कार्यालय का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर के बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण भव्य समारोह में BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  रामलाल द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रभात झा आदि की उपस्थिति में किया गया।

सभी 94 सीटें जीतें
रानीताल चौक के पास निर्मित BJP कार्यालय के लोकार्पण समारोह में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर शिलालेख का अनावरण एवं भारतमाता व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों ने कार्यालय का भ्रमण किया, तदोपरांत रानीताल स्टेडियम में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि BJP कार्यालय के लोकार्पण समारोह में कार्यकर्ताओं का समागम हुआ है और BJP की पहचान व ताकत कार्यकर्ता ही है। हमारी पहचान त्याग तपस्या और बलिदान से ही है। हमारे पूर्वजों ने अपने अथक परिश्रम और बलिदान के बाद संगठन को खड़ा किया है।  इस कार्यालय से महाकौशल की 94 विधानसभा सीटों में से 94 सीटें तथा लोकसभा की 13 में से 13 सीटें जीतने की योजना बने ऐसा हमारा प्रयास होना चाहिये।

कार्यालय हमारे कार्य का केन्द्र है - शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि कार्यालय हमारे कार्य का केन्द्र होता है और इसे केन्द्र बनाकर हम कार्य करें क्योंकि हमारी पार्टी के चार अंग हैं जिनमें कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय और कोष आते हैं। हमारे पास ऊर्जावान एवं अनुभवी कार्यकर्ता हैं जो अपनी मेहनत के बल पर आने वाले चुनावों में फिर से पार्टी की विजय पताका फहरायेंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रारंभ से ही ऐसा नेतृत्व रहा है जिनसे प्रेरणा मिलती है जिनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया, नारायण प्रसाद गुप्ता के साथ सुदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, दादा बाबूराव परांजपे ने अपने परिश्रम और लगन से पार्टी को खड़ा किया और हमारा सफर यहां तक पहुंचा है। मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन हो रहा है यह अनूठा कार्यक्रम होगा जिसमें कार्यकर्ताओं का समागम बड़ी संख्या में होगा और हमें प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलेगा।

BJP के पास एक वैचारिक प्रतिबद्धता
BJP प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कार्य, कार्यकर्ता और कार्यालय का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि हमारी पार्टी में भाव और लक्ष्य को महत्ता दी गई है। BJP के पास एक वैचारिक प्रतिबद्धता है और इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने के लिये समय -समय पर हमें नई ऊर्जा मिले उसके लिये कार्यालय ही सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। श्री सिंह ने कहा कि BJP हमारी माँ है और कार्यालय हमारी माँ का आंचल है हमें भी कार्यालय में वहीं सुकून मिलेगा जो कि एक छोटे बच्चे की तरह अपनी माँ के आंचल में पहुंचने पर मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र सैनानियों (मीसाबंदियों) को अतिथियों द्वारा ताम्रपत्र से सम्मानित किया गया तथा शूटिंग चैम्पियनशिप में नगर का नाम रोशन करने वाली गोल्ड मैडलिस्ट श्रेया अग्रवाल व महिमा अग्रवाल को मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।

Created On :   22 Sep 2018 12:39 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story