बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, बगावती तेवर वाले गौर भी सूची में

BJP released their Star Campaigners list for MP Election
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, बगावती तेवर वाले गौर भी सूची में
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, बगावती तेवर वाले गौर भी सूची में
हाईलाइट
  • इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत 40 नाम है।
  • खास बात ये है कि इसमें बगावती सुर वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भी जगह दी गई है।
  • मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत 40 नाम हैं। फिल्म अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा और रैलियां करेंगी। खास बात ये है कि इसमें बगावती सुर वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को भी जगह दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि भोपाल की गोविंदपुरा सीट को लेकर गौर की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें स्टार प्रचारक बनाया गया है।

पढ़िए पूरी लिस्ट...
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, पुरुषोत्तम रुपाला। विनय सहस्त्रबुद्धे, केशव प्रसाद मोर्य, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, राकेश सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, विक्रम वर्मा, बाबूलाल गौर, सत्यनारायण जटिया, नंदकुमार सिंह चौहान, सुहास भगत, अतुल राय, यशोधरा राजे सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, माया सिंह, रामकृष्ण कुसमरिया, बंसीलाल गुर्जर, बीडी शर्मा हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में पार्टी चुनाव के पहले प्रचार में अपनी सारी ताकत झौंक देना चाहती है। हालांकि टिकट बटवारे में बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। भोपाल की गोविंदपुरा सीट को अब तक होल्ड पर रखने से भी भाजपा नेता टेंशन में है। इस बीच वर्तमान विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर भी चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जता चुके हैं। इसके अलावा उनकी पुत्र वधू ने भी गोविंदपुरा सीट से अपना दावा ठोका है। दोनों ने मंगलवार को पर्चे भी खरीद लिए हैं।

 

 

Created On :   6 Nov 2018 2:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story