अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, किसानों-युवाओं पर फोकस

अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, किसानों-युवाओं पर फोकस
हाईलाइट
  • गरीबों
  • किसानों और युवाओं पर फोक्स
  • छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
  • बीजेपी ने घोषणा पत्र को बताया संकल्प पत्र

डिजिटल डेस्क, रायपुर। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र बताते हुए कहा, हम आज नए छत्तीसगढ़ का संकल्प ले रहे है। शाह ने कहा,  हमने 15 सालों में छत्तीसगढ़ की काया पलट ली। हम सिर्फ वादे करते नहीं है बल्कि उसे निभाते भी हैं। कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि देश की बड़ी पार्टी ने किसानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। हमने किसानों के विकास के लिए काम किया है। कांग्रेस की घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं, वो झूठ का पुलिंदा है, वो वादे सिर्फ चुनाव जीतने के लिए है।

बीजेपी के घोषणा पत्र की बातें

  •  गरीबों और पिछडों हक में काम करते रहेंगे। 
  • मनरेगा में 50 दिन अतिरिक्त रोजगार देंगे।
  • छत्तीसगढ का डिजिटल हब बनाएंगे।
  •  ग्रामीण और शहरी लोगों को पक्का आवास दिया जाएगा।
  • महिलाओं को व्यापार के लिए 2 लाख तक ब्याज मुक्त लोन।
  • पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन।
  • छोटे व्यापारियों को 5 लाख तक का बीमा

अमित शाह ने गिनाई रमन सरकार की उपलब्धियां

  • 15 साल के अंदर रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ को बदलने का प्रयास किया है।
  • छत्तीसगढ़ बनने के बाद जनता ने भाजपा को जनमत दिया। रमन सिंह सीएम बने और 15 साल से राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है।
  • रमन सिंह सरकार की उपलब्धि है कि यहां नक्सलवाद पर काबू पाया गया।
  • छत्तीसगढ़ की पहचान एक वक्त पिछड़े राज्य के तौर पर होती थी। आज छत्तीसगढ़ पावर हब, इस्पात हब, अल्युमिनियम हब और शिक्षा हब बना है। रमन सिंह आज इसे डिजिटल हब बनाने में जुटे हैं।
  • बाकी दलों के लिए जीतने-हारने का चुनाव हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए नव छत्तीसगढ़ के निर्माण का चुनाव है।
  • अंत्योदय को हमने प्राथमिकता दी, 1 रुपये किलो चावल, नि:शुल्क नमक, नि:शुल्क चरणपादुका, नि:शुल्क साइकिल, भ्रष्टाचारविहीन व्यवस्था के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश इस सरकार ने की। 
  • रमन सरकार ने फसल के दाम बढ़ाकर किसानों के घर समृद्धि बढ़ाने का काम किया। प्रमुख फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदा।
  • गरीबों, आदिवासियों को रोजगार देने का काम राज्य सरकार ने बखूबी किया।
  • कौशल विकास को अधिकार के रूप में देने का काम सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है।
  • असंगठित मजदूरों के 15 लाख परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया। 
  • अमीर-गरीब का भेद मिटाकर 50 हजार रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया। 

Created On :   10 Nov 2018 7:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story