शिवसेना के सामने झुकी भाजपा किरीट को उम्मीदवारी नहीं

BJP Surrendered in front of Shiv sena, No ticket to Kirit Somaiya
शिवसेना के सामने झुकी भाजपा किरीट को उम्मीदवारी नहीं
शिवसेना के सामने झुकी भाजपा किरीट को उम्मीदवारी नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आखिरकार भाजपा सहयोगी दल शिवसेना के दबाव के आगे झुक गई। शिवसेना के विरोध के चलते भाजपा ने उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा सीट पर सांसद किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है। भाजपा ने सोमैया के बदले मुंबई मनपा में पार्टी के गट नेता मनोज कोटक को उम्मीदवारी दी है। बुधवार को टिकट मिलने के बाद कोटक ने सोमैया के कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की। बाद में सोमैया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मैं कोटक को उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत करता हूं और उम्मीद जताता हूं कि उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी। पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि टिकट कटने का मुझे दुख नहीं हैं। मैं पार्टी के लिए समर्पित हूं। मनपा चुनाव के समय शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव पर लगाए गए आरोपों पर सोमैया जवाब देने से बचते नजर आए। सोमैया ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार कोटक मेरे छोटे भाई के जैसे हैं।

सोमैया ने कोटक को टिकट दिए जाने का किया स्वागत 

इससे पहले मुंबई मनपा चुनाव के दौरान सोमैया ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और निजी टिप्पणी की थी। सोमैया ने उद्धव के लिए माफिया और बांद्रा का बॉस जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। जिसकी कीमत सोमैया को टिकट गवां कर चुकानी पड़ी है। भाजपा से गठबंधन के बावजूद शिवसैनिकों में सोमैया के खिलाफ काफी नाराजगी थी। शिवसेना नेताओं ने सोमैया को टिकट देने का कड़ा विरोध किया था। सोमैया के खिलाफ भाजपा के स्थानीय नेताओं में नाराजगी थी। मुंबई मनपा चुनाव के समय सोमैया के साथ मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी उद्धव पर तीखी टिप्पणी की थी। अब देखना होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना शेलार को लेकर क्या रूख अपनाती है। महाराष्ट्र में भाजपा 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मौजूदा 22 में से 7 सांसदों का टिकट काट दिया है। 
 

Created On :   3 April 2019 5:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story