BMW G 310R और G 310GS लॉन्च, पहले ही दिन मिली 1 हजार बुकिंग्स

BMW G 310R AND BMW G 310 GS  launched, Receive Over 1,000 Bookings
BMW G 310R और G 310GS लॉन्च, पहले ही दिन मिली 1 हजार बुकिंग्स
BMW G 310R और G 310GS लॉन्च, पहले ही दिन मिली 1 हजार बुकिंग्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BMW मोटोरड ने इंडिया में आखिरकार अपनी दो नई बाइक्स BMW G 310R और G 310GS लॉन्च कर दी हैं। रफ्तार के दीवानों को ये बाइक इतनी पसंद आई है कि लॉन्च होते ही कंपनी को 1000 से भी ज्यादा बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने  BMW G 310R की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये रखी हैं, वहीं BMW G 310GS की एक्सशोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है। BMW G 310R जहां एक नैकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, वहीं G 310 GS कंपनी की सबसे सस्ती ऐडवेंचर बाइक है। कंपनी ने दोनों बाइक्स को 2015 में रिवील किया था और 2016 ऑटोएक्सपो में पेश किया था। कंपनी ने पहले इंडिया में अपना नेटवर्क मजबूत किया और फिर इन दोनों बाइक्स को देश में लॉन्च किया। बता दें कि ये दोनों ‘मेड इन इंडिया’ बाइक्स हैं। ग्राहकों ने दोनों बाइक्स में से कंपनी की ऐडवेंचर टूरिंग बाइक BMW G 310GS में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि BMW ने भारत में बिकने वाली 300cc से लेकर 600cc की बाइक्स पर 3 साल की वॉरंटी दी है, जिसे और भी लंबे समय के लिए बढ़वाया जा सकता है।

 

 

BMW G 310 GS की बात करें तो G 310 R की तुलना में बाइक का सस्पेंशन 40 mm बढ़ा हुआ है। बाइक का मोनोशॉक सस्पेंशन भी अडजस्ट किया जा सकता है। G 310 R और G 310 GS दोनों बाइक्स में समान 11-लीटर का फ्यूल टैक दिया है और इनका वजन 169.5 किग्रा है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन के बाद BMW G 310 GS भारत में लॉन्च होने वाली दूसरी कम कीमत वाली ऐडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकल है।

 

 

BMW इंडिया ने इन दोनों बाइक्स को बेंगलुरु के नजदीक अपने होसर प्लांट में बनाया है। दोनों ही बाइक में समान पावर वाला 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 34 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह वही इंजन है जो TVS की नई बाइक अपाचे RR 310 में लगा है। BMW ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और बाइक के अगले हिस्से में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

Created On :   20 July 2018 4:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story