600 लोगों को थमाए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, गिरोह का हुआ भांडाफोड़

Bogus gang exposed in mumbai - gave fake license to 600 people
600 लोगों को थमाए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, गिरोह का हुआ भांडाफोड़
600 लोगों को थमाए फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, गिरोह का हुआ भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपराध शाखा ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मोटी रकम लेकर लोगों को फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बना कर देता था। यह ड्राइविंग लाइसेंस बिल्कुल असली जैसा होता था। गिरोह के पास फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस आमतौर पर वे लोग बनाने जाते थे, जिनके पास कोई कागजात नहीं होते थे। आरोपी अब तक करीब छह सौ लोगों को फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस दे चुके हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम ताहिर हुसैन और सायना खान है। दोनों को गुप्त सूचना के बाद जाल बिछाकर पकड़ा गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 20 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए हैं। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में पुलिस को कुछ और आरोपियों की तलाश है। अपराध शाखा यूनिट नौ के सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बताया कि आरोपियों के पास से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ इसे बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, स्कैनर और दूसरे दस्तावेज जब्त किए गए हैं। देसाई ने बताया कि ट्रांबे के चीता कैंप इलाके में रहने वाला ताहिर अपने घर पर ही फर्जी लाइसेंस बनाता था जिसे सायना ग्राहकों तक पहुंचाती थी। 

10 हजार में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस
आरोपी फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 10 हजार रुपए लेते थे। देसाई ने बताया कि आरोपियों के पास वे लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने जाते थे जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं होते थे। इसीलिए वे इसके लिए मोटी कीमत वसूलते थे। ग्राहकों को आरोपी बताते थे कि ड्राइविंग लाइसेंस असली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 
 

Created On :   24 Dec 2018 2:05 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story