ब्रेस्टफीडिंग वीक 2019: ब्रेस्टफीडिंग कराने से बच्चे के साथ मां की सेहत को भी होता है फायदा

Breastfeeding week: Breastfeeding also improves mothers health with the baby
ब्रेस्टफीडिंग वीक 2019: ब्रेस्टफीडिंग कराने से बच्चे के साथ मां की सेहत को भी होता है फायदा
ब्रेस्टफीडिंग वीक 2019: ब्रेस्टफीडिंग कराने से बच्चे के साथ मां की सेहत को भी होता है फायदा

डिजिटल डेस्क। ब्रेस्टफीडिंग शिशु के लिए संरक्षण और संवर्धन का काम करता है। मां का दूध (स्तनपान) केवल पोषण ही नहीं, बल्कि जिन्दगी के लिए अमृत समान है। इससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में हर साल 8 लाख नवजातों की मौत ब्रेस्टफीडिंग न होने के कारण हो रही हैं। भारत में यह आंकड़ा 40 फीसदी है और इस तरह के मामले को कम करने के लिए WHO और यूनिसेफ हर साल 120 देशों में 1 से 7 अगस्त तक ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह मनाता है। 

 

Created On :   2 Aug 2019 5:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story