धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर, हाई कोर्ट की फटकार के बाद कार्रवाई

Bulldozers collapse illegal religious sites in nagpur city
धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर, हाई कोर्ट की फटकार के बाद कार्रवाई
धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर, हाई कोर्ट की फटकार के बाद कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर बेंच की फटकार के दूसरे दिन शनिवार को मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने संतरानगरी में अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई कर उन्हें जमींदोज कर दिया। मनपा ने नेहरू नगर, गांधीबाग व लकड़गंज जोन में 12 धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की।

हाई कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की योजना मांगी थी। जिस पर मनपा ने कार्रवाई शुरू कर शुक्रवार को 15 धार्मिक स्थलों का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में शनिवार को तीन जोन के 12 धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की गई। इसमें नेहरू नगर जोन के ओम नगर स्थित नागोबा मंदिर, शिव मंदिर, रमेश वंजारी के घर के पास स्थित शिव मंदिर एवं सुदामपुरी पुराना मिर्ची बाजार स्थित शिव मंदिर काे हटाया गया।

गांधीबाग जोन के शिव मंदिर, आर्य समाज मंदिर के पास लोहापुरा, सीए रोड गायत्री गृह स्थित मसोबा मंदिर, गणेश मंदिर, टिमकी स्थित तीन खंबा चौक के पास मां शारदा देवी मंदिर, टिमकी दलालपुरा रोड स्थित गणपति मंदिर को हटाया गया। लकड़गंज जोन के  गरोबा मैदान स्थित संताजी हाल के पास नागोबा मंदिर, सतनामी नगर स्थित हनुमान मंदिर, पुराना बगड़गंज स्थित छापरू लोक सो.सा. के पास नंदानी मंदिर एवं पुराना बगड़गंज स्थित नासुप्र मैदान के पास नागोबा मंदिर को हटाने की कार्रवाई की गई।

Created On :   24 Jun 2018 1:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story