पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 4 दिन में पेट्रोल 70 और डीजल 86 पैसे महंगा

Business: 70 paisa petrol and 86 paisa diesel expensive in 4 days
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 4 दिन में पेट्रोल 70 और डीजल 86 पैसे महंगा
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, 4 दिन में पेट्रोल 70 और डीजल 86 पैसे महंगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । देश की राजनीति के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ कर्नाटक में बीजेपी पैर जमा रही है तो वहीं तेल से उसका कंट्रोल हटता हुआ नजर आ रहा है। कर्नाटक चुनाव के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश में पेट्रोल-डीजल में तो जैसे आग लग गई है। पिछले 4 दिनों में पेट्रोल 70 पैसे महंगा हो चुका है तो वहीं डीजल पर 86 पैसे बढ़ाए जा चुके हैं। तेल कंपनियां रोजाना 20 से 22 पैसे की बढ़ोतरी कर रही है। आज भी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 73.32 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 

इससे पहले 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 24 अप्रैल से अगले 20 दिनों तक अपरिवर्तित रखा था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन हो रहा है। इससे पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां ईंधन की कीमतों की महीने में दो बार समीक्षा किया करती थीं।

कोलकाता और चेन्नई में भी रिकॉर्ड स्तर के करीब

दिल्ली-मुंबई के अलावा कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। कोलकाता में आज पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 78.00 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल 22 पैसे महंगा होकर 69.322 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर, चेन्नई में आज पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 78.159 प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 24 पैसा महंगा होकर 70.483 70.483 प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

एक महीने में कितना महंगा हुआ पेट्रोल

पिछले एक महीने के ट्रेंड की बात करें तो पेट्रोल करीब 1.5 रुपए और डीजल पर करीब 2 रुपए बढ़ाए हैं। अप्रैल की शुरुआत में पेट्रोल के दाम 73.56 रुपए के पास थे। 16 मई तक यह दाम 75 रुपए के पार निकल गया है। वहीं, डीजल की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ी हैं. अप्रैल की शुरुआत में डीजल 64.96 के करीब था। 16 मई तक डीजल के दाम 66.56 पर पहुंच गए हैं यानी इसमें करीब दो रुपए का इजाफा हुआ है।

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से महंगा हो रहा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करते हैं। कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें भी चार साल के रिकॉर्ड स्तर पर हैं। ब्रेंट क्रूड जहां 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। वहीं, नायमैक्स पर क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है। इससे पहले कच्चा तेल 2014 में इतना महंगा हुआ था। 

 

Created On :   17 May 2018 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story