शराब बंदी के खिलाफ 400 महिलाएं हुईं लामबंद, शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

Campaign against the Liquor sellers On Gandhi Jayanti by womens
शराब बंदी के खिलाफ 400 महिलाएं हुईं लामबंद, शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
शराब बंदी के खिलाफ 400 महिलाएं हुईं लामबंद, शासन-प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

डिजिटल डेस्क,कामठा (गोंदिया)। शासन-प्रशासन से शराब बंदी की गुहार लगाते थक चुकी महिलाओं ने खुद शराब बंदी करने का निर्णय लिया और कमरसकर मैदान पर कूद पड़ी। पांजरा गांव की महिलाओँ महात्मा गांधी जयंती के दिन शराब बक्रिी करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी। महिलाओं का कहना है कि  कई बार पुलिस प्रशासन, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को अवैध शराब बिक्री बंद करने के लिए शिकायत व ज्ञापन दिया गया। किन्तु इस ओर किसी भी प्रकार की कार्रवाई होती   दिखाई नहीं दी। जिसके चलते  अवैध शराब बिक्री करनेवालों के खिलाफ  उन्हें खुद कदम उठाना पड़ रहा है।

कई बार ज्ञापन सौंपा , गुहार लगाई
गौरतलब हो कि गोंदिया तहसील अंतर्गत पांजरा  ग्राम आता है। इस ग्राम में गत अनेक वर्षों से अवैध शराब  बिक्री की जा रही है। जिस वजह से ग्राम का माहौल हमेशा तनावपूर्ण बना रहता है। ग्राम में शराब बिक्री बंद करने केलिए 24 सितंबर व 29  सितंबर को तथा इसके पूर्व भी कई बार पुलिस प्रशासन एवं राज्य उत्पादन शुल्क विभाग से शिकायत की गई थी। जबकि शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। वहीं अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा शराबबंदी मंच की महिलाओं को धमकियां एवं गालीगलौज भी दी जा रही है। इसकी भी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई ।

अंतत: महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ 2  अक्टूबर को ग्राम में मुहिम छेड़ दी। ग्राम के पेड़ के नीचे महिलाओं ने सभा का आयोजन किया। जिसमें लगभग 400  से अधिक ग्राम की महिलाओं ने शामिल होकर प्रशासन एवं शराब विक्रेताओं के खिलाफ विरोध दर्शाया। इस दौरान उमादेवी माहुले, सुशिकला मलगाम, ङ्क्षसधु माहुले, इमला माहुले, सेवंता लिल्हारे, पंचफुला लिल्हारे, झुलन शेंडे, शांतिबाई परसमुडे, लीलाबाई उपवंशी, रीना माहुले, पंचफुला माहुले,  खेलनबाई नागपुरे, गीताबाई कावड़े, अनिता मरस्कोल्हे, लक्ष्मी लिल्हारे, सेवंता मडावी, वंदना मडावी, छाया माहुले आदि महिलाएं शामिल थी। 

इधर 15 ट्यूब में भर ले जाई जा रही थी महुआ शराब
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत भंडारा नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर करीब 750 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।   कार्रवाई में विभाग ने एक व्यक्ति को वाहन समेत हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज किया है।गांधी जयंती के अवसर पर शासन द्वारा शराब की दुकानें बंद रखी जाती है। ऐसे में अवैध शराब विक्रेताओं की चांदी रहती है। मुजबी/गोपालटोला निवासी वाहन चालक मिथुन राजहंस मेश्राम(28) को भी हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध मामले दर्ज किए गए है। 

Created On :   3 Oct 2018 6:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story