स्वच्छ नागपुर, सुंदर नागपुर अभियान : जोन 15 में तेजस्विनी महिला मंच की मेहनत लाई रंग, किया सम्मान

Campaign tejasvini mahila manch outstanding cleaning works,
स्वच्छ नागपुर, सुंदर नागपुर अभियान : जोन 15 में तेजस्विनी महिला मंच की मेहनत लाई रंग, किया सम्मान
स्वच्छ नागपुर, सुंदर नागपुर अभियान : जोन 15 में तेजस्विनी महिला मंच की मेहनत लाई रंग, किया सम्मान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ नागपुर, सुंदर नागपुर के तहत महापौर स्वच्छता मित्र के रूप में जोन 15 में तेजस्विनी महिला मंच द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्थायी स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान तथा सफाई कर्मियों को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उपहार व अवार्ड की घोषणा गई थी। सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु कई विशेष आकर्षक पुरस्कारों के साथ ही सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी इनामी योजना रखी गई थी। पिछले चार महीनों में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार सफाई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका चयन किया गया तथा उनको सम्मानित किया गया। तेजस्विनी महिला मंच द्वारा 'धरा भूषण सत्कार' समारोह का आयोजन माहेश्वरी भवन, बर्डी में किया गया, जिसके अंतर्गत 'धरा भूषण सम्मान', "स्वच्छता गौरव पुरस्कार' तथा 'श्रम गौरव पुरस्कार' सहित अन्य पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार में एक ग्राम सोने की गिन्नी एवं धरा भूषण सम्मान की ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार में 20 ग्राम चांदी के सिक्के एवं तृतीय पुरस्कार में 10 ग्राम चांदी का ब्रोच दिया। 15 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। 

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, डॉ. प्रदीप दासरवार, डॉ. सुनील कांबले, संजय बंगाले, उज्ज्वला शर्मा, रूपा रॉय, सुनील हिरणवर, रमेश मंत्री, पुरषोत्तम मालू, नंदकिशोर सारडा मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही प्रभाग 15 के सेनेटरी इंस्पेक्टर कोलवहड़कर, जयवंत जाधव, राजेंद्र शेट्टी, ऋषि पंडित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेजस्विनी महिला मंच की किरण मूंदड़ा, मंजू चांडक, भावना नाबिरा, सोनल चांडक, अंजू मंत्री, शीतल मूंधड़ा, सुषमा बंग, हेमा बंग, विद्या जाजू, संध्या सोनी, अनिता भट्टड़, बिना बंग, निशी सावल, कल्पना मोहता, संगीता मंत्री का योगदान रहा।

इन्हें किया गया सम्मानित
धरा भूषण सत्कार समारोह में प्रथम जीवन तिहाडे, द्वितीय रंजीत समुद्रे, तृतीय प्रेमचंद मोगरे, श्रम गौरव पुरस्कार कैलाश गजभिए, हिवराज रामटेके, दिलखुश रामटेके, रूपचंद रामटेके, रामाराव बालपांडे, अनिल बोरकर, दिलीप ढोके, दिलीप ढोके तथा स्वच्छता गौरव पुरस्कार नंदना देशभ्रतार, पार्वती अड़बडिया, निर्मला टोकलवार, संगीता महाजन, लक्ष्मी गवरे, रमेश मेश्राम, शैलेश देशपांडे, राजेन्द्र महाजन, कार्तिक वाहने, सुरेश शंभरकर, अरविंद मारोती, जयवंत जाधव, अनिल गोंदुले, रामकुमार बेलेश्वर आदि को सम्मानित किया गया।
 

Created On :   6 Jun 2019 8:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story