कनाडा: युवक ने अंधाधुंध चलाई गोली, 4 की मौत, 1 महिला और 2 पुलिसवाले भी शामिल

Canada: Four person killed in a shooting, including one female
कनाडा: युवक ने अंधाधुंध चलाई गोली, 4 की मौत, 1 महिला और 2 पुलिसवाले भी शामिल
कनाडा: युवक ने अंधाधुंध चलाई गोली, 4 की मौत, 1 महिला और 2 पुलिसवाले भी शामिल
हाईलाइट
  • पुलिस को देखने बाद युवक ने पुलिसकर्मियों पर ही गोली चलानी शुरू कर दी।
  • पुलिस टीम ब्रूडसाइड ड्राइव पर पहुंची तो यहां के एक अपार्टमेंट से एक युवक गोलीबारी कर रहा था।
  • फ्रेडेरिक्टन पुलिस को किसी ने फोन पर गोलीबारी की सूचना दी थी।

डिजिटल डेस्क, टोरंटो। पूर्वी कनाडा में एक युवक ने बालकनी से अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। इसमें 1 महिला, 2 पुलिसवालों के साथ चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। फ्रेडेरिक्टन शहर के ब्रूकसाइड ड्राइव में शुक्रवार सुबह 7 बजे (भारतीय समय के अनुसार 9.30 बजे) गोलीबारी हुई। फ्रेडेरिक्टन पुलिस को किसी ने फोन पर गोलीबारी की सूचना दी थी। पुलिस टीम ब्रूडसाइड ड्राइव पर पहुंची तो यहां के एक अपार्टमेंट से एक युवक गोलीबारी कर रहा था। पुलिस को देखने बाद युवक ने पुलिसकर्मियों पर ही गोली चलानी शुरू कर दी। शूटर ने कॉन्स्टेबल लॉरेंस रॉबर्ट कॉस्टेलो (45) और साराह मे बर्न्स (43) को गोली मार दी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर शोक जताते हुए ट्वीटर पर लिखा, "फ्रेडेरिक्टन से एख दुखद समाचार आ रहा है। मैं उन सभी लोगों के साथ खड़ा हूं, जो सुबह हुई शूटिंग की घटना से प्रभावित हैं। हम घटना पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

 

 

Created On :   11 Aug 2018 4:53 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story