राशन की दुकानों पर अनाज के बदले ले सकेंगे कैश, पायलट प्रोजेक्ट शुरु

Cash will receive from ration shops rather than grains
राशन की दुकानों पर अनाज के बदले ले सकेंगे कैश, पायलट प्रोजेक्ट शुरु
राशन की दुकानों पर अनाज के बदले ले सकेंगे कैश, पायलट प्रोजेक्ट शुरु

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार राशन दुकानों पर रियायती दरों पर मिलने वाले अनाज के बदले राशन कार्ड धारक अब नकदी भी ले सकेंगे। डायरेक्ट ट्रासफर स्कीम (डीबीटी) के तहत अनाज पर दी जाने वाली सब्सिडी सीधे राशनकार्ड धारक के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। खाद्य व आपूर्ति विभाग ने फिलहाल मुंबई के दो सरकारी राशन दुकानों पर प्रयोग के तौर पर यह योजना शुरु की है। प्रयोग सफल होने पर इसे राज्यभर में लागू करने की योजना है। दरअसल खाद्य व आपूर्ति विभाग अंत्योदय और केसरी राशन कार्ड धारकों को हर माह बेहद कम कीमतों पर गेहूं और चावल उपलब्ध कराता है। अंत्योदय राशन कार्ड वाले प्रत्येक परिवार को हर माह 807.64 रुपए प्रति व्यक्ति 112.39 रुपए का अनाज दिया जाता है। खाद्य व आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि फिलहाल हमनें सीएसटी मुंबई और महालक्ष्मी स्थित सरकारी राशन की दो दुकानों पर प्रयोग के तौर पर यह योजना शुरु की है। इन दोनों दुकानों पर 834 लाभार्थी हैं। इनमें से 193 लाभार्थियों ने अनाज के बदले नकदी लेने की इच्छा जताई है। 

कैलाश पगारे नियंत्रक खाद्य और आपूर्ति विभाग के मुताबिक हम अनाज के बदले कैश योजना के प्रति लाभार्थियों को जागरुक कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे की वास्तविक लाभार्थियों को समय पर पैसे मिल जाएं। यदि भविष्य में लाभार्थी कैश नहीं अनाज ही चाहता हैं तो वह फिर से अनाज का विकल्प स्वीकार कर सकता है। अधिकारी ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर इसे पूरे राज्य में लागू करने पर विचार किया जाएगा। मुंबई में फिलहाल 4271 सरकारी राशन की दुकाने और 19500 अंत्योदय और 18,50,421 केसरी राशन कार्ड धारक हैं। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रत्येक अंत्योदय कार्डधारक हर माह 35 किलो अनाज पाने का हकदार है। जिसमें 19 किलो गेंहू और 16 किलो चावल शामिल रहता है। जबकि केसरी राशन कार्ड वालों को प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (3 किले गेंहू व 2 किलो चावल) मिलता है। सरकारी राशन की दुकानों पर अंत्योदय व केसरी राशन कार्डधारकों को 2 रुपए प्रति किलो की दर से गेहूं और 3 रुपए प्रति किलो की चावल मिलता है। अनाज के बदले नकद लेने पर गेहूं के लिए 19 रुपए प्रति किलो और चावल के लिए प्रति किलो 26 रुपए दिए जा रहे हैं। फिलहाल राज्य में 1.53 करोड़ लाभार्थी हैं।  


                         

Created On :   2 May 2019 4:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story