CBDT की रिपोर्ट में खुलासा, चार सालों में देश में बढ़ गए 60% करोड़पति

CBDT says number of crorepatis has risen by 60% in India
CBDT की रिपोर्ट में खुलासा, चार सालों में देश में बढ़ गए 60% करोड़पति
CBDT की रिपोर्ट में खुलासा, चार सालों में देश में बढ़ गए 60% करोड़पति
हाईलाइट
  • देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़ गई है।
  • पिछले चार वर्षों में देश में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाले करदाताओं की संख्या में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है।
  • ये खुलासा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) की रिपोर्ट में हुआ है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़ गई है। ये खुलासा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार वर्षों में देश में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाले करदाताओं की संख्या में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। ये संख्या बढ़कर 1.40 लाख पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में भी 80 फीसदी का इजाफा देखा गया है।

सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्रा ने चार साल के आयकर और प्रत्यक्ष करों के आंकड़ों को जारी करते हुए कहा कि 88,649 करदाताओं ने 2014-15 में अपनी आय 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई थी। 2017-18 में ये संख्या बढ़कर 1,40,139 हो गई है जो कि 60 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसमें व्यक्तिगत, कॉर्पोरेट्स, हिंदू अविभाजित परिवार सभी शामिल हैं। हालांकि अगर सिर्फ व्यक्तिगत करदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या 48,416 से बढ़कर 81,344 हो गई, जो 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। 

सीबीडीटी ने ये भी कहा कि पिछले चार सालों के दौरान फाइल किए गए आईटीआर रिटर्न्स में 80 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है और यह 2013-14 के 3.79 करोड़ से बढ़कर 2017-18 में 6.85 करोड़ हो गया है। सुशील चंद्रा ने करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या में इस इजाफे का श्रेय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के विभिन्न प्रयासों को दिया है। उन्होंने कहा कि यह संख्या इनकम टैक्स डिपार्मेंट की ओर से पिछले चार सालों के दौरान कानून में सुधार, सूचना के प्रसार एवं कड़ाई से कानून का पालन करवाने की दिशा में उठाए गए कदमों का परिणाम है। 

 

 

Created On :   22 Oct 2018 12:37 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story