शिवकुमार की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ी, 3 सितंबर को किया गया था गिरफ्तार

CBI court extends D K Shivakumars ED custody till September 17
शिवकुमार की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ी, 3 सितंबर को किया गया था गिरफ्तार
शिवकुमार की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ी, 3 सितंबर को किया गया था गिरफ्तार
हाईलाइट
  • दिल्ली की एक अदालत ने डी के शिवकुमार की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ा दी
  • शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था
  • शिवकुमार पर 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कर्नाटक कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार की ईडी हिरासत पांच दिन बढ़ा दी। शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 3 सितंबर को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत से शिवकुमार के गोलमोल जवाब देने का आरोप लगाते हुए पांच दिनों की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी।

ईडी का प्रतिनिधित्व करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा, "शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। शिवकुमार ने 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की लॉन्ड्रिंग की है। उनकी बेटी के नाम 108 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। नटराज ने कहा कि कि शिवकुमार के परिवार और दूसरे साथियों ने 317 बैंक अकाउंट बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग को अंजाम दिया।

सुनवाई के दौरान जज ने ईडी से पूछा कि 9 दिन की कस्टडी में शिवकुमार ने जांच में सहयोग नहीं किया, तो आपको क्यों लगता है कि अगर उनकी कस्टडी बढ़ाई जाती है, तो वो जांच में सहयोग करेंगे? ईडी ने कहा कि हम दूसरे आरोपियों को बुलाकर पूछताछ कर रहे हैं। हम शिवकुमार का दूसरे आरोपियों के बयानों से आमना-सामना कराना चाहते हैं।

शिवकुमार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने हिरासत में पूछताछ के लिए ईडी की याचिका का विरोध किया। सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेता की मेडिकल कंडीशन बहुत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में होना चाहिए। वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। सिंघवी ने कहा कि शिवकुमार का ब्लड प्रेशर लगातार 170/100 से ज़्यादा है। इतने ज़्यादा ब्लड प्रेशर से स्ट्रोक हो सकता है।

दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद कोर्ट ने डीके शिवकुमार को 5 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया। सुनवाई के दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। शिवकुमार को देखते ही उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की।

Created On :   13 Sep 2019 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story