न्यूज चैनल के मालिक के घर CBI का छापा

CBI raids News channel owners house
न्यूज चैनल के मालिक के घर CBI का छापा
न्यूज चैनल के मालिक के घर CBI का छापा

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. सीबीआई ने आज सुबह एक न्यूज चैनल के को-फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन के घर पर छापा मारा है. उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों पर बैंको के साथ धांधली का आरोप है.सीबीआई ने इस मामले में चेयरपर्सन और उनकी पत्नी पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया है. सीबीआई की टीम ने उनके ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर पर छापा मारा। उन पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है.खबरों के मुताबिक दिल्ली और देहरादून में 4 जगहों पर छापेमारी हो रही है. खबर है कि उन्होने प्राइवेट कंपनी और अन्य लोगों ने कथित तौर पर बैंकों से धांधली की है.

2जी स्कैम के पैसे को चिदंबरम के साथ मिलकर ब्लैक से ह्वाइट करने के मामले में भी इनकम टैक्स की जांच में आरोपी हैं. मनमोहन सरकार के कार्यकाल में आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस स्कैम और इसमें चिदंबरम और इनकी मिलीभगत को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था जिसके बाद इस आईआरएस अधिकारी को तरह तरह से प्रताड़ित किया गया. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर इस न्यूज चैनल के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था.

Created On :   5 Jun 2017 5:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story