कल आ सकता है CBSE 10th का रिजल्‍ट, ऐसे करे चेक

cbse-10th-result-2017-can-be-declared-tomorrow, click-here-to-see
कल आ सकता है CBSE 10th का रिजल्‍ट, ऐसे करे चेक
कल आ सकता है CBSE 10th का रिजल्‍ट, ऐसे करे चेक

टीम डिजिटल, ऩई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तीन जून को 10वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है. रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्‍ट सीबीएसई की वेबसाइट्स www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं.मॉडरेशन यानी नंबर बढ़ाने की पॉलिसी को लेकर चली खींचतान की वजह से इस बार सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट भी थोड़ा लेट हो गया था.

सीबीएसई 12वीं के नतीजे इस बार 28 मई को आए. अब उम्मीद जतायी जा रही है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 3 या 4 जून को आ सकता है.इससे पहले बोर्ड ने 28 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। 12वीं का पास पर्सेंटेज 82 फीसदी रहा था. इस साल 7,81,463 बच्चों ने 10वीं स्कूल आधारित परीक्षा और 8,86,506 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी. साल 2015-16 सत्र में 14,99,262 बच्चों ने इनरोल किया था, जिसमें 14,96,066 बच्चे परीक्षा में बैठे थे.

 

Created On :   2 Jun 2017 10:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story