चकदे खेलो नागपुर खेलो की जिला स्तरीय रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा शुरू

Chakde khelo Nagpur khelo District Ranking Badminton Tournament
चकदे खेलो नागपुर खेलो की जिला स्तरीय रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा शुरू
चकदे खेलो नागपुर खेलो की जिला स्तरीय रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चकदे खेलो नागपुर खेलो की जिला स्तरीय रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा भारी उत्साह के साथ आरंभ हुआ। स्पर्धा का उद्घाटन भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अरुण लखानी ने किया। इस अवसर पर विधायक सुधाकरराव देशमुख, जिला संघ की अध्यक्ष व पूर्व महापौर कुंदा विजयकर, नागपुर यूनिवर्सिटी  के शारीरिक शिक्षण विभाग की प्रभारी निदेशक डॉ. कल्पना जाधव, क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी, पीयूष आंबुलकर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

खिताबी दावेदारों का विजयी आगाज
उल्लेखनीय है कि नागपुर यूनिवर्सिटी के सुभेदार हॉल में आयोजित स्पर्धा के आरंभिक दौर के मुकाबलों में खिताबी दावेदारों ने विजयी आगाज करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। स्पर्धा के अंडर-15 बालक एकल के राउंड ऑफ 128 के मुकाबलों में रंजन रमानी ने सुजल महात्मे को 15-8, 15-5 से, एस तांबे ने पार्थ अपराजित को 15-11, 15-14 से, राघव बोदितेल ने बुद्धघोष वासनिक को 15-7, 15-6 से, वेदांत पराते ने महिर पटेल को 15-12, 15-10 से, सोहम अग्रवाल ने हर्षवर्धन चोखंद्रे को 15-9, 15-9 से, जीवा पिल्लै ने वदर दिवटे को 15-4, 15-4 से, देवांग दमकोंडवार ने निशांत वाकोड़े को 15-5, 15-7 से, श्रेयश धरगावे ने प्रतीक कामड़ी को 15-13, 12-15, 15-9 से, अथर्व जोशी ने रचित नायसे को 15-12, 15-11 से, योहान जॉनसन ने ध्रुव खुमकर को 15-14, 15-8 से, साहिल जलगांवकर ने प्रेयंश राठी को 15-6, 15-5 से, अर्नब आर्य ने नचिकेत देशपांडे को 15-11, 15-7 से, प्रणय गड़ेवार ने चैतन्य जांगड़े को 15-7, 15-5 से, कपिल आसरे ने श्रेनिक जैन को 15-5, 15-4 से, अक्षत पातुरकर ने सुभेदीप घाटूरे को 15-9, 15-13 से मात दे दी।

उल्लेखनीय है कि विदर्भ के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए चकदे खेलो नागपुर खेलो के तहत विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। यहां आयोजित खेलों के विजेताओं को अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में अवसर प्रदान किया जाएगा। सभी खेलों में खिलाड़ी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं। 

Created On :   17 May 2018 10:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story