#INDvsPAK Final : पाक ने भारत को 180 रनों से रौंदा, 39 साल की सबसे बड़ी हार

Champion trophy 2017 final india vs pakistan live
#INDvsPAK Final : पाक ने भारत को 180 रनों से रौंदा, 39 साल की सबसे बड़ी हार
#INDvsPAK Final : पाक ने भारत को 180 रनों से रौंदा, 39 साल की सबसे बड़ी हार

टीम डिजिटल, ओवल. चैंम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने 339 रन का टार्गेट देकर भारत को 180 रनों से रौंद दिया है. किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की यह अब तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया ने 125 से भारत को हराया था. पाकिस्तान की बात करें तो भारत पाक से 8 साल बाद हरा है. इससे पहले 2009 के चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में 54 रन से हारा था. आंकड़ों को देखें तो चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाक के सामने भारत को यह 39 साल की सबसे बड़ी हार मिली है. 

रविवार को खेले गए मुकाबले में बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक भारत हर स्तर पर पाक से बेहद कमजोर दिखा और उसके सामने टिक नहीं पाया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा नए खिलाड़ी फखर ज़मां ने 106 गेंद पर 114 रन बनाकर पहला शतक जमाया, वहीं अजहर अली ने 59 रन, मो. हफीज ने 57 रन और बाबर ने 46 रन बनाए. भारत की बॉलिंग में पंडया, भुवनेश्वर और जाधव सिर्फ 1-1 विकेट झटकने में ही कामयाब रहे. 

बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के 5 धुरंधर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन का पूरा देश गवाह बना. 339 रनों का पीछा करते हुए भारत के ओपनर रोहित शर्मा 0 और शिखर धवन 21 पर ही ढेर हो गए. बल्लेबाजी सम्भालने आए कप्तान विराट कोहली भी महज 5 रन बनाकर बिना कप्तानी पारी खेले वापस लौट गए. उनके बाद आए धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह भी सिर्फ 22 और एमएस धोनी 4 ही रन बनाकर ढेर हो गए. सातवें नम्बर पर बैटिंग करने उतरे हार्दिक पंड्या ने 43 गेंदों पर 76 रन बनाए. इस दौरान पंड्या ने 6 लंबे छक्के भी मारे. क्रीज पर पंडया भी ज्यादा देर न टिक सके और अपनी एक गलती का शिकार होकर रन आउट हो गए. इस दौरान पाकिस्तान के बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें मो. आमिर ने 3, हसन अली और शादाब खान ने 2-2 विकेट और जुनैद को 1 विकेट झटका.

मैच में भारत के रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर जुनैद की गेंद पर आउट हुए, तो वहीं पंड्या 43 गेंद पर 76 रन की तूफानी पारी के बाद रन आउट हो गए. इससे पहले युवराज सिंह भी 22 और धोनी 4 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हो गए. रोहित शर्मा (0) मो. आमिर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए, वहीं विराट कोहली 5 रन बनाकर मोहम्मद आमिर की गेंद पर ही तीसरे ओवर में शादाब को कैच थमा बैठे थे. आखिरी विकेट के रूप में बुमराह 3 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. बाबर 46 रन बनाकर जाधव की गेंद पर युवराज के हाथों कैच आउट. शोएब मलिक ने 12 रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर केदार को कैच थमा दिया. फखर ज़मान 114 रन बनाकर पंड्या की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे, जबकि 128 रन के स्कोर पर अजहर अली 59 रन बनाकर रनआउट हुए.

Created On :   19 Jun 2017 11:08 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story