टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने पुजारा

Cheteshwar Pujara becomes 12th Indian batsman to score 5000 runs in Test cricket
टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने पुजारा
हाईलाइट
  • टेस्ट क्रिकेट में पुजारा 16 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं।

डिजिटल डेस्क, एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 5000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। यह रिकॉर्ड पुजारा ने गुरुवार को एडिलेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाया। पुजारा ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 123 रनों की पारी खेली और पांच हजारी क्लब में अपना नाम दर्ज कराया। वे 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पुजारा ने अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 108 पारियों में 50.28 के औसत से 5028 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा 16 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं। 

मौजूदा भारती टीम में पुजारा के अलावा केवल कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6334 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने टेस्ट क्रिेकेट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए है। वहीं भारत के तीन बल्लेबाज दस हजारी क्लब में शामिल हैं। जिसमें सचिन, राहुल द्रविड़ (13265) और सुनील गावस्कर (10122) मौजूद हैं।

पुजारा के अलावा भारत के लिए पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन, द्रविड़, गावस्कर, कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) और कपिल निखंज देव (5248) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

भारत के लिए जिन 12 बल्लेबाजों ने पांच हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ पांच बल्लेबाजों का औसत 50 के पार रहा है। पुजारा ने भी 50 से ज्यादा औसत से पांच हजार रन पूरे किए हैं। पुजारा के अलावा सचिन (53.78), द्रविड़ (52.63), गावस्कर (51.12), कोहली (54.13) का औसत 50 के पार गया है। टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे अच्छे औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

Created On :   6 Dec 2018 10:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story