छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की थमेगी चाल, पैसेंजर बनकर चलेगी

chhatishgarh express will run as a passenger train
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की थमेगी चाल, पैसेंजर बनकर चलेगी
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की थमेगी चाल, पैसेंजर बनकर चलेगी

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत उरकुरा-दाधापारा के मध्य तीनो लाइनों अप, डाउन और मिडिल लाइन पर रख-रखाव कार्य के लिए अलग-अलग दिन मेगा इंटीग्रेटेड कॉरिडोर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इस दौरान यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए बिलासपुर और रायपुर के मध्य यानी 02, 09, 16, 23 और 30 जुलाई, और 06, 13, 20 और 27 अगस्त को 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर और बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाया जाएगा। इस खंड में आने वाले सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया जायेगा। 2 , 16 और 23 जुलाई, और 06, 13 और 27 अगस्त को अप और मिडिल लाइन पर लिए जा रहे ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली गाड़ियों में 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

इसी तरह 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को भी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर और रायपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 9 और 30 जुलाई और 20 अगस्त को डाउन लाइन पर लिये जा रहे ब्लॉक के कारण 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर को भी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर और रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

Created On :   1 July 2017 11:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story