छत्तीसगढ़: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून, CM भूपेश ने दिया निर्देश

Chhattisgarh government will make laws for the protection of journalists
छत्तीसगढ़: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून, CM भूपेश ने दिया निर्देश
छत्तीसगढ़: पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून, CM भूपेश ने दिया निर्देश
हाईलाइट
  • कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया था सुरक्षा देने का वादा
  • पत्रकारों के लिए कानून बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
  • पत्रकारों के लिए कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पत्रकारों सुरक्षा देने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने पहल शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यभार संभालने के साथ ही पत्रकारों को सुरक्षा देने वाले कानून का प्रारूप बनाने के निर्देश जारी किए हैं। बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की इस पहल से छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जिसने कानून बना कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा उसकी बड़ी प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह निर्देश दिए हैं कि इस बारे में विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा के प्रावधानों का अध्ययन करने के साथ है पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विधि विशेषज्ञों आदि से सलाह कर इस कानून का एक प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा बड़ी प्राथमिकता होगी। अविभाजित मध्य प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून था, लेकिन वो सख्ती से लागू नहीं किया गया था। अब इसे सख्ती से लागू करने की भी कवायद की जाएगी। 

Created On :   21 Dec 2018 9:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story