रेल लाइन से जुड़ गया छिंदवाड़ा-नागपुर, मालगाड़ी दौड़ी, अब पैसेंजर ट्रेन का इंतजार

Chhindwara-Nagpur, freight train ran by rail line, now waiting for passenger train
रेल लाइन से जुड़ गया छिंदवाड़ा-नागपुर, मालगाड़ी दौड़ी, अब पैसेंजर ट्रेन का इंतजार
रेल लाइन से जुड़ गया छिंदवाड़ा-नागपुर, मालगाड़ी दौड़ी, अब पैसेंजर ट्रेन का इंतजार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । नागपुर तक ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है कि पिछले कई वर्षों से चल रहे गेज कन्वर्जन का काम पूरा हो गया है। रेलवे ने तकरीबन 125 किलोमीटर के इस पूरे ट्रैक में रेलवे लाइन बिछाकर इसकी लिंकिंग कर दी है। छिंदवाड़ा से नागपुर तक रेल लाइन बिछाने के चल रहे काम में भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक कुल 20 किमी का काम शेष रह गया था। इसी ट्रैक में ब्लास्ट ट्रेन यानी 20 बोगियों की मालगाड़ी जिसमें गिट्टी भरी होती है, उसे ट्रैक पर दौड़ाया गया। रेलवे के अनुसार इसे ब्लास्ट ट्रेन कहा जाता है, जिसमें ट्रैक में बिछाई जाने वाली गिट्टी होती है। इसके जरिए ट्रैक की टेस्टिंग और इसमें गिट्टी डालने का काम होता है। भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक कुल 20 किमी के ट्रैक का काम अूधरा था, जिसे पूरा किया गया है। इसी में यह मालगाड़ी दौड़ी है। जबकि इन दोनों स्टेशनों के बीच पहले ट्रैक को बिछाने के बाद फिलहाल इसमें ट्रेन चल रही है, जबकि भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच का काम अधूरा था। 
अब होगा यह 
20 बोगियों की मालगाड़ी ट्रेन में गिट्टी भरी होती है जो दस किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से इस ट्रैक पर चलते हुए गिट्टी गिराते हुए आगे बढ़ती है। जिसके बाद इसे मशीनों के जरिए टै्रक में सेट किया जाता है। मशीनों के द्वारा इस गिट्टी की पिचिंग ट्रैक में की जाती है। इस पूरे काम को करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार गिट्टी बिछाए जाने के बाद अब इसे सेट करने का काम किया जा रहा है।
 

Created On :   22 Oct 2019 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story