राष्ट्रहित से जुड़ा पहलू है टैक्स : चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा

Chief Justice Deepak Mishra says Tax is linked to national interest
राष्ट्रहित से जुड़ा पहलू है टैक्स : चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा
राष्ट्रहित से जुड़ा पहलू है टैक्स : चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारत के चीफ जस्टिस श्री दीपक मिश्रा ने  कहा कि टेक्स एक सामाजिक जिम्मेदारी तो है ही साथ ही साथ यह राष्ट्रहित से जुड़ा पहलू है। टेक्स बार एसोसिएशन के सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने पहले जबलपुर से गहरे संबंध का जिक्र किया। उन्होंने महाभारत व चाणक्य का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय भी प्रजा से ईमानदारी से अपने दायित्व जैसे करों को ईमानदारी से अदा करने की अपेक्षा की जाती थी।  उन्होंने कहा कि कर कानून सरल व सहज होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी आठवें दशक में कराधान के प्रभाव पर टिप्पणी की थी।  टेक्स प्लानिंिग क्या है-ईमानदारी-     कानून की सही जानकारी-सही गणना है। टेक्स से बचना कानून सहमति नहीं देता है।  टेक्स से देश की अर्थव्यवस्थाा सुदृढ़ होती है। यदि अर्थव्यवस्थाा प्रभावित होगी, तो निर्धन भी प्रभावित होंगे। राबर्ट कैनेडी के उद्हरण का उदाहरण दिया कि-वकील पहले एक नागरिक है। उसे नागरिक सलाह देना चाहिए उसकी सलाह से समाज व राष्ट्र का हित होना चाहिए।  श्री मिश्रा ने प्रसिद्ध वकील शास्त्री का उदाहरण देते हुए कहा कि वे समय पर व ईमानदारी से अपने टेक्स दायित्वों को निवर्हन करते थे। उन्होंने जीएसटी पर कोई टिप्पणी नहीं की, क्योंकि यह अभी न्यायालय में  विचाराधीन है।  उन्होंने आशा जताई कि सेमीनार में डायरेक्ट/ इन-डायरेक्ट टेक्स व जीएसटी के गंभीर विषयों व मुद्दों पर विचार विमर्श से किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा और भविष्य के लिए यह नीति निर्धारक रूप में बहुमूल्य साबित होगा।
मधुमक्खी की तरह जरूरी है सबका सहयोग -    सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश  ने कहा कि टैक्स का उपयोग समाज की भलाई के लिए होना चाहिए। उन्होंने मधुमक्खी का उदाहरण देते हुए समझाया कि मधुमक्खी ईमानदारी के साथ अपना काम करती है नागरिकों का फर्ज है कि वह भी  ऐसी ही इमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि जीएसटी का मसला अभी सब जुडिशल है, इस पर कुछ कहना अभी उचित नहीं होगा, लेकिन यह जरूर है की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जीएसटी हर एक तरह के टैक्स राष्ट्रहित के लिए जरूरी हैं

 

Created On :   2 Dec 2017 11:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story