सीटों से ज्यादा भर कर ले जा रहे थे बच्चे, 665 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई

Children were taking more than the seats, Action on 665 School Vehicles
सीटों से ज्यादा भर कर ले जा रहे थे बच्चे, 665 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई
सीटों से ज्यादा भर कर ले जा रहे थे बच्चे, 665 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई


डिजिटल डेस्क, नागपुर।  वाहनों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर लाने- ले जाने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। स्कूलों, महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को लेकर आने-जाने वाले वाहनों के खिलाफ सिटी ट्रैफिक पुलिस विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। शहर के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य नागपुर में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसके अंतर्गत  वाहनों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को लेकर आने-जाने वाले स्कूल बसों, वैन व ऑटो के खिलाफ बुधवार को 665 स्कूल वाहनों पर चालान कार्रवाई  की गई। सर्वाधिक कार्रवाई पुलिस परिमंडल क्रमांक-3 में की गई। यहां पर यातायात पुलिस ने 83 स्कूल बसों, 124 ऑटो सहित 207 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात पुलिस विभाग के उपायुक्त रवींद्र परदेसी के अनुसार, पहले ही दिन शहर में 665 स्कूल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को ले जाने वालों में ज्यादातर तीन सीटर ऑटो व छोटी स्कूल वैन शामिल हैं। शहर के पुलिस परिमंडल क्रमांक-1 से 5 में यह कार्रवाई की गई। इन सभी परिमंडल में 665 स्कूल वाहनों के चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई की गई। 

कार्रवाई पालकों में खुशी
यातायात पुलिस क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को लेकर जाने वाले स्कूल वाहनों को रोककर उनकी जांच कर रही थी। अधिक विद्यार्थियों के मिलने पर पुलिस उस वाहन का मोबाइल से तस्वीर लेकर चालक को ई-चालान भेजा जा रहा है। ई-चालान की कार्रवाई से पुलिस को अधिक से अधिक कार्रवाई करने में सफलता मिल रही है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर पालकों में काफी खुशी है।  

- पुलिस परिमंडल क्रमांक-1 में 20 स्कूल बसों, 40 स्कूल वैन और 6 स्कूल ऑटो सहित 66 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई हुई। 
- पुलिस परिमंडल क्रमांक-2 में 10 स्कूल बसों, 51 वैन और 46 ऑटो सहित 107 वाहनों का चालान बनाया गया। 
- पुलिस परिमंडल क्रमांक-3 के अंतर्गत 83 स्कूल बसों और 124 ऑटो सहित 207 वाहनों का चालान बनाया गया। 
- पुलिस परिमंडल क्रमांक-4 में 35 स्कूल बसों, 77 स्कूल वैन और 55 ऑटो सहित 167 स्कूल वाहनों पर कार्रवाई की गई। 
- पुलिस परिमंडल क्रमांक-5 के अंतर्गत 3 स्कूल बसों, 77 स्कूल वैन और 55 स्कूल ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

Created On :   18 Jan 2018 5:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story